
आखिर खत्म हुआ इंतजार, पश्चिमी यूपी में आंख खुलते ही लोगों को मिली राहत
नोएडा। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए बुधवार की सुबह राहत भरी रही जब लोगों का इंतजार खत्म हुआ और झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तड़के ही घने बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वैसे देश के कई हिस्सों में मॉनसून आ चुका है लेकिन दिल्ली एनसीआर में आज हुई इस बारिश को प्री-मॉनसून की दस्तक की तरह बताया जा रहा है। लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में दिल्ली एनसीआर में अभी और जमकर बारिश हो सकती है।
मंगलवार को ही दिनभर आसमान में काले बादलों ने अपना डेरा डाल दिया था, जिससे मौसम सुहाना रहा। लेकिन दिनभर लोग जिस बारिश की बूंद के इंतजार में थे वो रात के लंबे अंतराल के बाद आज सुबह आंख खुलने के साथ खत्म हो गई और सुहाने मौसम ने लोगों को आंनद से भर दिया। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि 27-28 जून को मॉनसून पश्चिमी यूपी में दस्तक दे सकता है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं फसलों के लिए भी लाभदायक साबित होगा। इससे तेजी से नीचे जा रहे शहर के जलस्तर में भी सुधार होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून के पश्चिमी यूपी में पहुंचने की तारीख 30 जून के आस-पास है। इस समय मॉनसून पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में आगे बढ़ रहा है। 30 जून तक मॉनसून के कच्छ छोड़कर पूरे भारत में सक्रिय हो जाने की उम्मीद है। साथ ही उत्तरपश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

Updated on:
27 Jun 2018 10:09 am
Published on:
27 Jun 2018 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
