
rain,party,c,
शाजापुर. प्री-मानसून की गतिविधियों के चलते मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाने लगे। सुबह ११.३० बजे के बाद गरज-चमक के साथ आसमान से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब दो घंटे रुक-रुककर हुई बारिश में डेढ़ इंच के करीब (36 एमएम) वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद शाम बारिश का मौसम बना रहा और ४ बजे तक बीच-बीच में रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले ७२ घंटे बारिश की आशंका बन रही है। इसमें २४ घंटे अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। शहर में अब तक ९६ एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि २८ जून के बाद मानसून की आमद हो जाएगी। मंगलवार को हुई जिलेभर में बारिश के बाद लोग इसे मानसून की बारिश मान रहे हैं, जबकि मौसम विभाग के मुताबिक शुरुआत में रुक-रुककर मानसून बढ़ रहा था, लेकिन अब मानसून तेजी से आ रहा है। हालांकि अधिकारिक आंकड़े आने के बाद ही इसे मानसून कहा जा सकता है। फिलहाल शहर में हुई झमाझम बारिश ने ठंडक घोल दी। इससे कई दिनों से गर्मी और उसम से परेशान हो रहे लोगों को काफी राहत मिली है। मंगलवार सुबह सूरज निकलने के कुछ देर बाद ही आसमान में बादल छाने लगे थे। इसके बाद दोपहर ११.३० बजे के बाद से झिमझिम बारिश शुरूहो गई। देखते ही देखते जोरदार बारिश होने लगी। करीब दो घंटे तक रुक-रुककर अच्छी बारिश हुई। इसके बाद शाम तक बारिश को मौसम बना रहा और बीच-बीच में रिमझिम बारिश होती रही। इस बारिश से शहर तरबतर हो गया। मौसम विभाग ने रात में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं।
शहर के कई क्षेत्रों में हुआ जलभराव
प्रतिवर्ष बारिश में शहर के सोमवारिया बाजार, सब्जी मंडी और नीमवाड़ी सहित कुछ अन्य क्षेत्र ऐसे हंै जहां पर जलभराव की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है। इस बार भी मानसून की पहली बारिश के कारण उक्त स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई।
यहां की सड़कें जलमग्न हो गईं। बच्चें जहां इस जलभराव का आनंद उठाते रहे, वहीं यहां से गुजरने वाले पैदल राहगिरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर हाईवे पर शहीद पार्क के पास भी जलजमाव हो गया।
बारिश के साथ गुल रही बिजली
बारिश के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल होती रही। भावसार मोहल्ला, खत्रीपुरा, किला रोड़, महूपुरा, राजनगर, मुगलपुरा आदि क्षेत्रों में एक घंटे तक बिजली गुल रही। इसके बाद बस स्टैंड सहित अन्य अन्य क्षेत्र में शाम को बिजली गुल हुई।
Published on:
27 Jun 2018 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
