9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2018 Muhurat : शुभ मुहूर्त पर राखी बांधने से मिलता है विशेष फल, जानिए क्या है पूजा विधि

Raksha Bandhan 2018 Muhurat : ज्योतिषों का कहना है कि राखी (Rakhi) शुभ मुहूर्त (Shubh muhurat) और अमृत मुहूर्त (Amrit muhurat) पर ही बांधनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
raksha bandhan

रक्षाबंधन 2018: शुभ मुहूर्त पर राखी बांधने से मिलता है विशेष फल, जानिए क्या है पूजा विधि

नोएडा। रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan) भाई-बहन के असीम प्‍यार का प्रतीक है। यही कारण है कि हर साल भाई-बहनों को इस त्‍योहार का इंतजार रहता है। वहीं इस साल रक्षाबंधन 26 अगस्त 2018 को मनाया जा रहा है। वैसे तो किसी भी समय राखी बांध सकते हैं लेकिन ज्योतिषों का कहना है कि राखी (Rakhi) शुभ मुहूर्त (Shubh muhurat) और अमृत मुहूर्त (Amrit muhurat) पर ही बांधनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan पर बहनों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन और बसें, जानिए क्या है टाइमिंग

वहीं इस बार भद्रा काल (Bhadra kaal) सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा। जिसका प्रभाव रक्षा बंधन पर नहीं पड़ेगा। आज हम पंडित विनोद शास्त्री के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और रक्षा बंधन की पूजा विधि (puja vidhi) क्या है।

यह भी पढ़ें : इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार बाधेंगे राखी ताे हाेगा भाई का भाग्य उदय

पंडित जी के अनुसार अमृत मुहूर्त (Amrit muhurat) में राखी बांधना सर्वोत्तम और विशेष फल देने वाला होता है। इस वर्ष सुबह 10:53 से दोपहर 12:28 बजे तक और रात में 8:13 बजे से लेकर 9:38 बजे तक अमृत मुहूर्त है। इस मुहूर्त में भाई को राखी बांधने अमृत जैसा फल प्राप्त होता है। अगर आप इस मुहूर्त में राखी नहीं बांध पाएं तो शुभ मुहूर्त और फिर चर मुहूर्त में राखी बंधनी चाहिए। इस बार रक्षा बंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त लगभग 12 घंटे का है। तो बहनें सुबह 7:43 मिनट से रात 11: 03 मिनट तक अपने-अपने भाईयों को राखी बांध सकती हैं।

यह भी पढ़ें : इस बार कुछ खास संदेशके साथ कहें Happy Raksha Bandhan, किस्मत वालों के नसीब में होता है राखी का त्योहार

ये है मुहूर्त की टाइमिंग

· सुबह 7:43 बजे से 9:18 बजे तक चर

· सुबह 9:18 बजे से लेकर 10:53 बजे तक लाभ

· सुबह 10:53 बजे से लेकर 12:28 बजे तक अमृत

· दोपहर 2:03 बजे से लेकर 3:38 बजे तक शुभ

· सायं 6:48 बजे से लेकर 8:13 बजे तक शुभ

· रात्रि 8:13 बजे से लेकर 9:38 बजे तक अमृत

· रात्रि 9:38 बजे से लेकर 11:03 बजे तक चर

यह भी पढ़ें : चार दिन के लिए रोडवेज हर रूट पर चलाने जा रहा रक्षा बंधन स्पेशल बसें

ये है रक्षाबंधन की पूजा विधि

- सबसे पहले राखी की एक थाली सजाएं। इस थाली में रोली, अक्षत, पीली सरसों के बीज, एक दीपक और राखी रखें।

- राखी बांधने के दौरान पहले भाई को तिलक लगाएं और उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें।

- भाई को राखी बांधने के बाद आरती उतारें।

- फिर अपने भाई को मिठाई खिलाएं।

-राखी बांधने के दौरान ‘ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।

तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।'