20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार बार सांसद रहे इस नेता ने राहुल गांधी को दिया था ऐसा ‘धोखा’, कभी नहीं भूल पाएंगे कांग्रेसी

चुनाव से पहले और उसके बाद दल बदलने का खूब खेल होता है

2 min read
Google source verification
Ramesh Chand Tomar

चार बार सांसद रहे इस नेता ने राहुल गांधी को दिया था ऐसा 'धोखा', कभी नहीं भूल पाएंगे कांग्रेसी

नोएडा। चुनाव से पहले और उसके बाद दल बदलने का खूब खेल होता है लेकिन इस खेल में कुछ नेता ऐसा जख्‍म दे जाते हैं, जिसे पार्टी कभी नहीं भूल पाती है। ऐसा ही 'धोखा' चार बार सांसद रहे भाजपा नेता ने कांग्रेस को दिया था। उस धोखे के बाद कांग्रेसी बस हाथ मलते ही रह गए थे और भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस जिले में रात में रुककर बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

गाजियाबाद से रहे हैं चार बार सांसद

हम बात कर रहे हैं भाजपा नेता रमेश चंद तोमर की। प्रोफेसर रमेश चंद तोमर गाजियाबाद से चार बार सांसद रह चुके हैं। 15 जुलाई 1948 को जन्‍मे रमेश चंद तोमर 10वीं, 11वीं, 12वीं और 13वीं लोकसभा में गाजियाबाद से सांसद चुके गए। चारों बार वह भाजपा के टिकट पर सांसद बने। इसके बाद 2009 में वर्तमान गृ‍हमंत्री राजनाथ सिंह को गाजियाबाद से टिकट मिला था। टिकट न मिलने पर नाराज होकर रमेश चंद तोमर ने भाजपा का दामन छोड़ दिया था। इसके बाद उन्‍होंने कांग्रेस ज्‍वाइन कर ली। इसके फलस्‍वरूप उन्‍हें कांग्रेस से टिकट मिला। 2009 में उन्‍होंने गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इसके बाद कांग्रेस से उन्‍हें फिर 2014 के आम चुनाव में गौतमबुद्ध नगर से लड़ने का मौका मिला। उनका प्रचार भी जोरों से किया गया। वोटिंग से पहले उन्‍होंने खेल कर दिया।

यह भी पढ़ें: Video: 'यूपी की इस सीट से चुनाव लड़े अजित सिंह तो भाजपा की जमानत होगी जब्‍त'

वोटिंग से तीन दिन पहले बदला पाला

2014 के लोकसभा चुनाव में वोटिंग से तीन दिन पहले कांग्रेस प्रत्‍याशी रमेश चंद तोमर भाजपा के पाले में खड़े नजर आए। मतदान से तीन दिन पहले गाजियाबाद के इंदिरापुरम में नरेंद्र मोदी की रैली हुई। इसमें कांग्रेस की बाजी पलट गई। उस रैली में रमेश चंद तोमर ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इससे कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा था। उस समय तक नामांकन वापस लेने की तारीख भी निकल चुकी थी। ऐसे में रमेश चंद तोमर को ही कांग्रेस प्रत्‍याशी माना गया जबक‍ि असलियत में वह मैदान छोड़ चुके थे। कांग्रेस इस वजह से यहां दूसरा प्रत्‍याशी खड़ा नहीं कर पाई। गौतमबुद्ध नगर से भाजपा के डॉ. महेश शर्मा को इस चुनाव में 599702 वोट मिले थे। जबकि रमेश चंद तोमर के नाम पर भी 12727 वोट पड़े थे। इस हिसाब से उस चुनाव में रमेश चंद तोमर ने चुनाव न लड़ते हुए भी 1 फीसदी से ज्‍यादा वोट बटोरे थे।

यह भी पढ़ें: आजम खान को टक्‍कर देने के लिए शिवपाल यादव ने उतारा सोने का यह कारोबारी

इतनी है संपत्ति

इसके बदले में प्रोफेसर रमेश चंद तोमर को 2017 विधानसभा चुनाव में धौलाना से टिकट मिला था लेकिन वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के असलम चौधरी से चुनाव हार गए थे। 2017 के चुनाव में दिए ब्‍यौर के अनुसार रमेश चंद तोमर की कुल संपत्ति करीब सवा दस करोड़ रुपये है। जबक‍ि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके पास कुल संपत्ति 6.16 करोड़ रुपये थी।