25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reality Check: कुमार सानू की आवाज में गाने वाले इस लड़के को बताया जा रहा है रानू मंडल का बेटा, जानिए पूरा माजरा

Highlights: -रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर और भीख मांगकर गुजारा करने वाली रानू मंडल मशहूर हस्ती बन चुकी हैं -नोएडा हो या गाजियाबाद, हर जगह लोग सिर्फ इन्हीं की चर्चा कर रहे हैं -अब एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ है जिसे रानू का बेटा बताया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
photo6077948357218773206.jpg

नोएडा। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले कोलकाता रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर और भीख मांगकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल इन दिनों मशहूर हस्ती बन चुकी हैं। फिर चाहे नोएडा हो या गाजियाबाद, हर जगह लोग सिर्फ इन्हीं की चर्चा कर रहे हैं। हो भी क्यों न, स्वरकोकिला लता मंगेशकर के सुपरहिट गाना गाती इतनी सुरीली आवाज जिसे आज तक कोई मुकाम नहीं हासिल हुआ उसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए।

यह भी पढ़ें : महिलाओं से ज्यादा पुरुषों पर चढ़ रहा BEAUTY क्रेज, बेहतर Looks को अपना रहे ये Tips

वहीं अब एक लड़के का गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर इस लड़के को रानू मंडल का बेटा बताया जा रहा है। ये लड़का कुमार सानू की आवाज में गाने गाकर सोशल मीडिया पर खूब फेमस हो रहा है। लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि मां-बेटे ((रानू मंडल व ये लड़का) सोशल मीडिया सेंसेशन हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी के बेटे की हत्या करने केे बाद शव को बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा

पत्रिका ने इसका Reality Check किया है। जिसमें यह हकीकत सामने आई कि रानू और वायरल वीडियो में गा रहे लड़के का आपस में कोई रिश्ता नहीं है। दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद इस लड़के की खूब तारीफ हो रही हैं। ये लड़का कौन है और कहां से है इसका वीडियो में कोई जिक्र नहीं है। लेकिन जानकारों का कहना है कि रानू मंडल की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। तो वीडियो में सामने आए इस लड़के का रानू से कोई रिश्ता नहीं है।