कृष्णी नदी की शुरुआत ननौता के
सहकारी गन्ना मिल आैर आसवनी डिस्टलरी के गैरशोधित तरल कचरे से होती है। यह
तरल कचरा एक नाले के माध्यम से भनेड़ा खेमचंद गांव में आकर कृष्णी में
मिलता है। जब यहां के नमूनों की जांच की गर्इ तो लैड 0.12, क्रोमियम 3.50
तथा कैडमियम 0.005 मिलीग्राम प्रति लीटर मिले। वहीं हेप्टाक्लोर,
हेपटाक्लोर एपोक्साइड, फिपरोनिल, एल्ड्रिन एवं बीएचसी (डेल्टा) की मात्रा
0.94, 1.44, 0.39, 0.44 व 2.36 माइक्रोग्राम प्रति लीटर गई। नदी के आसपास
के जितने भी उद्योग हैं, उन सभी से करीब 10000 किलो लीटर तरल कचरा प्रति दिन
कृष्णी नदी में डाला जाता है।