नोएडा. पहले ही जेल काट रहे आसाराम के बेटे नारायण सार्इं आैर एक मीडिया चैनल मालिक के खिलाफ नोएडा के महिला थाने में रेप, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास समेत 11 धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह आरोप चैनल के मालिक की पर्सनल सेक्रेट्री ने लगाए हैं। महिला ने सबूतों के आधार पर एक सीडी भी पुलिस अधिकारियों को सौंपी है। जिसकी जांच के बाद ही देर रात सेक्टर-39 स्थित महिला थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।