17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आसाराम के बेटे आैर चैनल मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज

महिला ने सबूतों के आधार पर एक सीडी भी पुलिस अधिकारियों को सौंपी

2 min read
Google source verification

image

lokesh verma

Nov 04, 2016

narayan sai

narayan sai

नोएडा. पहले ही जेल काट रहे आसाराम के बेटे नारायण सार्इं आैर एक मीडिया चैनल मालिक के खिलाफ नोएडा के महिला थाने में रेप, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास समेत 11 धाराआें में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह आरोप चैनल के मालिक की पर्सनल सेक्रेट्री ने लगाए हैं। महिला ने सबूतों के आधार पर एक सीडी भी पुलिस अधिकारियों को सौंपी है। जिसकी जांच के बाद ही देर रात सेक्टर-39 स्थित महिला थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चौहान आैर आसाराम के बेटे पर यह आरोप लगाए गये हैं। पिछले छह सालों से सुरेश चौहान की पर्सनल सेक्रेट्री रही पीड़ित महिला ने ही उनके खिलाफ शिकायत दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों की नौकरी में सुरेश चौहान ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। सुरेश ने इसका विडियो भी बना लिया था। वीडियो को लेकर आरोपी ब्लैकमेल भी करता था। जिसके चलते वह उसका शिकार बन रही थी। आरोप है कि चैनल मालिक ने महिला की हत्या का भी प्रयास किया।

इटरव्यू के दौरान नारायण सार्इं ने अपने आश्रम में किया दुष्कर्म

महिला ने आरोप लगाया कि नारायण साईं के जेल जाने से पहले चैनल मालिक सुरेश चौहान ने उसे नारायण साईं के दिल्ली के करोलबाग स्थित आश्रम में इंटरव्यू करने के लिए भेजा था। वहां नारायण साईं ने उसका रेप किया। पीड़िता के विरोध करने पर बर्बाद करने आैर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। महिला का आरोप है उन्होंने इसकी शिकायत सुरेश चौहान से भी की, लेकिन उन्होंने भी इसे अनसुना कर नारायण सार्इं का साथ दिया।

चैनल शुरू करने के नाम पर मालिक ने हड़पे 27 लाख रुपये

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में चैनल मालिक सुरेश पर आरोप लगाया कि सुरेश को चैनल शुरू करने के दौरान रुपयों की जरूरत थी। इस पर सुरेश ने महिला को चैनल में 27 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने का झांसा दिया। साथ ही चैनल के शेयर नाम करने की बात कही थी। इस पर महिला ने अपने पास आैर इधर उधर से एकत्र कर सुरेश को 27 लाख रुपये दे दिये। महिला का आरोप है कि सुरेश ने कोर्इ शेयर नहीं दिया। उल्टा उसके रुपये हड़प लिये।

संबंधित खबरें

मुकदमा दर्ज कर की जा रही है आगे की जांच

महिला थाने की एसएचओ अंजू तेवतिया ने बताया कि महिला के आरोपों के आधार पर सुरेश चौहान और नारायण साईं पर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी समेत 11 धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला ने शिकायत के साथ ही एक सीडी दी थी। इसकी जांच में कुछ तथ्य सामने आने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे जांच की जा रही है।