
Pollution in NCR: नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई एक बार फिर 'बेहद खराब' श्रेणी के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह 9-10 बजे के करीब कई इलाकों में एक्यूआई 300 से पार था। यह जानकारी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों में दी। हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 'खराब' और 'मध्यम' स्तर पर दर्ज किया गया।
15 दिसंबर तक बेहद खराब रहेगा एक्यूआई
नोएडा-एनसीआर के लिए वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन के अनुसार, 10 और 11 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है। यह 13 दिसंबर तक ऐसे ही रहने की संभावना है और इसके और गिरने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि 14 और 15 दिसंबर को 'बेहद खराब' श्रेणी में रहेगा। शुक्रवार की सुबह नोएडा का एक्यूआई 304 दर्ज किया गया जो रेड जोन में है। वहीं अगर ग्रेटर नोएडा की बात की जाए तो ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 286 दर्ज किया गया, जो ऑरेंज श्रेणी में आता है। इसके साथ ही गाजियाबाद का एक यूआई 309 दर्ज किया गया।
रेड जोन में पहुंचा सकता है एक्यूआई
यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अगर हवा यूं ही बंद रहती है तो जल्द ही नोएडा का प्रदूषण पर रेड जोन के खतरनाक श्रेणी में पहुंच जाएगा। इसके साथ ही जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है।
8 डिग्री पहुंचा पारा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार की सुबह हल्का कोहरा देखा गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 डिग्री सेल्सियस और 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार शाम न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह दिसंबर के महीने में दर्ज किया गया सबसे कम न्यूनतम तापमान था।
Published on:
10 Dec 2021 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
