7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएसएस का राष्‍ट्रोदय समागम: मुस्लिमों ने किया ऐसा काम, जिसे सुन होगी हैरत

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के राष्‍ट्रोदय समागम में हिंदुओं को एक रहने का संदेश दिया गया

2 min read
Google source verification
rss

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को हुए राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के राष्‍ट्रोदय समागम में जहां हिंदुओं को एक रहने का संदेश दिया गया, वहीं इसके पास स्थित एक दरगाह में कुछ मुस्लिमों ने देश की तरक्‍की और अमन की दुआ मांगी। उधर, इस बीच यह अफवाह भी उड़ी क‍ि खरखौदा की कांशीराम काॅलोनी में कुछ मुस्लिम परिवार अपने मकान का ताला लगाकर रिश्‍तेदारों के यहां चले गए हैं। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि कोई भी परिवार कहीं नहीं गया है। लोग अफवाह फैला रहे हैं।

आरएसएस के राष्‍ट्रोदय समागम में संघी बनकर पहुंचा सपा का यह दिग्‍गज नेता

सफल रहा कार्यक्रम

रविवार को जागृति विहार एक्सटेंशन ग्राउंड में आरएसएस का राष्ट्रोदय कार्यक्रम बेहद सफल रहा। कार्यक्रम में जिस समय आरएसएस प्रमुुख हिंदुत्व का संदेश दे रहे थे, उस दौरान इसी ग्राउंड के बराबर में एक दरगाह पर कुछ मुस्लिम देश में तरक्की की दुआ मांग रहे थे। ये मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्य हैं। उनका कहना था कि देश की तरक्की जरूरी है, जिससे हर वर्ग के लोगों की तरक्की हो सके। आरएसएस के कार्यक्रमों के दौरान यहां यह पहला वाकया है, जब मुस्लिमों ने स्वयंसेवकों के साथ-साथ देश की तरक्की आैर अमन के लिए दुआ मांगी हो। साथ ही सुबह से आखिर तक इस संगठन के बैनर तले मुस्लिमों युवकों ने वहां आने वाले स्वयंसेवकों का फूलों के साथ स्वागत भी किया।

उपचुनाव में भाजपा को लगा बड़ा झटका, निर्दलीय से बुरी तरह हारा पार्टी का यह प्रत्‍याशी

शहर रंग गया भगवा रंग में
राष्ट्रोदय से पहले आैर कार्यक्रम खत्म होने तक शहर भगवा रंग में रंगा रहा। शहर के कर्इ इलाके एेसे थे, जहां मुस्लिम बाहुल्य आबादी थी। इनके आसपास भी भगवा झंडे लग गए थे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्य भी जागृति विहार स्थल पर राष्ट्रोदय कार्यक्रम से पहले बाहर गेट पर खड़े होकर फूलों के साथ आरएसएस कार्यकर्ताआें का स्वागत कर रहे थे। मेरठ की हर प्रमुख सड़क और राष्ट्रोदय कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गों पर भगवा ध्वज ही दिखाई दिए। शहर के प्रवेश द्वार पर विशाल भगवा द्वार बनाया गया था। राष्ट्रोदय में देशभक्ति, संस्कृति, समरसता का असर लंबे समय तक याद रहेगा।

Rashtrodaya Live: आरएसएस प्रमुख ने हिन्दुआें को लेकर कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा