
नोएडा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर गौतमबुद्ध नगर जिले में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर के विभिन्न स्थानों से रैली निकाली गई। रन फॉर यूनिटी का मुख्य आयोजन नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से शुरू हुआ, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी रवाना किया। इस बड़े आयोजन में लोगों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले कम देखने को मिली।
दरअसल, नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी दौड़ को केंद्रीय डॉ. महेश शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतने बड़े आयोजन में बहुत कम लोग ही जूटे थे। जबकि पिछले वर्ष हजारों लोगों ने इस रन फॉर यूनिटी में भाग लिया था। वहीं दौड़ जब समाप्त हई तब तक इसे पूरा करने वाले मात्र दर्जन भर ही लोग बचे थे।
इस अवसर पर सांसद महेश शर्मा ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में गौरवमयी दिवस है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में और भारत की आजादी के बाद जिस तरह 564 रियासतों को एक कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक संदेश दिया था। सरदार पटेल के सपनों को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा करने में जुटे हैं।
Updated on:
31 Oct 2019 04:25 pm
Published on:
31 Oct 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
