24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर भाजपा सांसद के साथ दौड़े लोग तो दिखा ऐसा नजारा, देखें वीडियो

Highlights: -नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर के विभिन्न स्थानों से रैली निकाली गई -रन फॉर यूनिटी का मुख्य आयोजन नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से शुरू हुआ -जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2019-10-31_16-05-57.jpg

नोएडा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर गौतमबुद्ध नगर जिले में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर के विभिन्न स्थानों से रैली निकाली गई। रन फॉर यूनिटी का मुख्य आयोजन नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से शुरू हुआ, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी रवाना किया। इस बड़े आयोजन में लोगों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले कम देखने को मिली।

यह भी पढ़ें : NDRF ने इस खास अंदाज में दी Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

दरअसल, नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी दौड़ को केंद्रीय डॉ. महेश शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतने बड़े आयोजन में बहुत कम लोग ही जूटे थे। जबकि पिछले वर्ष हजारों लोगों ने इस रन फॉर यूनिटी में भाग लिया था। वहीं दौड़ जब समाप्त हई तब तक इसे पूरा करने वाले मात्र दर्जन भर ही लोग बचे थे।

यह भी पढ़ें: Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti पर किया गया Run for Unity का आयोजन, देखें वीडियो

इस अवसर पर सांसद महेश शर्मा ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में गौरवमयी दिवस है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में और भारत की आजादी के बाद जिस तरह 564 रियासतों को एक कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक संदेश दिया था। सरदार पटेल के सपनों को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा करने में जुटे हैं।