8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान, शाहरुख और आमिर पर भारी पड़े तैमूर, इतनी लगी कीमत की उड़ गए होश

बॉलीवुड के तीनों खान के साथ सैफ अली खान के बेटे तैमूर की भी बोली लगी। इतना ही नहीं, तीनों खान पर इस बार तैमूर भारी पड़ते नजर आए।

2 min read
Google source verification
bakrid

सलमान, शाहरुख और आमिर पर भारी पड़े तैमूर, इतनी लगी कीमत की उड़ गए होश

नोएडा। 22 अगस्त 2018 को देशभर में बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्योहार पर बकरे की कुर्बानी का रिवाज है। इसी को लेकर शहर में बकरों का बाजार पूरी तरह सज चुका है। जिसमें महंगे-महंगे दामों पर बकरों की बोली लगाई जा रही है। वहीं पिछले कुछ समय से बाजार में फिल्मी सितारों के नाम से बकरे बेचे जा रहे हैं। जिनकी मोटी बोली लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसी कुर्बानी, फरमान से मचा हड़कंप

ऐसा ही कुछ नोएडा के सेक्टर-8 स्थित मस्जिद के पास सजी बकरा मार्किट में देखने को मिला। जहां बॉलीवुड के तीनों खान के साथ सैफ अली खान के बेटे तैमूर की भी बोली लगी। इतना ही नहीं, तीनों खान पर इस बार तैमूर भारी पड़ते नजर आए। कारण, तैमूर की कीमत तीनों खान से कहीं अधिक रखी गई।

यह भी पढ़ें : हज औऱ कुर्बानी की पूरी कहानीः हजरत मुहम्मद से नहीं, हजरत इब्राहीम से है कुर्बानी का संबंध

इतनी है बकरों की कीमत

बकरा बाजार में 8 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये तक के बकरे उपलब्ध हैं। नोएडा के बकरा बाजार में टाइगर के सलमान की कीमत 60 हजार, शाहरुख की कीमत 45 हजार, अमिर खान की 35 हजार रुपये है। वहीं इस साल तीनों खानों पर सैफ और करीना के बेटे यानी नन्हे नवाब तैमूर खान भारी पड़े हैं। लियाकत नाम के एक व्यापारी ने बताया कि तैमूर नाम के बकरे की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये रखी गई है। बाजार में तैमूर को देखने के लिए सुबह से शाम तक लोग इकट्ठा रहे।

यह भी पढ़ें : गोवंश ले जा रहे युवकों को बेरहमी से पीटा, हिंदू गोरक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार, 30 लाेगों पर केस दर्ज

पिछले साल के मुकाबले इस बार धंधा मंदा

बकरा बाजार के व्यापारियों का कहना है कि फिल्मी सितारों के नाम रखने पर ग्राहक आकर्षित होते हैं। बाजार में सबसे कम कीमत का बकरा 8 हजार रुपये का है। इस बार बकरा मंडी में अमिताभ, गोविंदा, संजय दत्त नाम के भी बकरे मौजूद है। हालांकि, इस महंगाई के दौर में खरीदार महंगे बकरे नहीं खरीद पा रहे हैं। जबकि पिछली साल सेल इस बार से ज्यादा थी।