21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कांग्रेस अध्‍यक्ष से नाराज हुआ सचिन पायलट का परिवार, राहुल गांधी के लिए कह दी यह बड़ी बात

कांग्रेस अध्‍यक्ष द्वारा राजस्‍थान में सचिन पायलट को उपमुख्‍यमंत्री बनाने का ऐलान होने के बाद कई लोग खुश नहीं हैं

2 min read
Google source verification
Sachin Pilot and Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्‍यक्ष से नाराज हुआ सचिन पायलट का परिवार, राहुल गांधी के लिए कह दी यह बड़ी बात

नोएडा। राजस्‍थान में सचिन पायलट को उपमुख्‍यमंत्री बनाने का ऐलान होने के बाद कई लोग खुश नहीं हैं। इनमें से सचिन पायलट के गांव और परिवार के लोग भी शामिल हैं। उन्‍हें कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का यह फैसला पसंद नहीं आया। वह कांग्रेस अध्‍यक्ष के इस फैसले से काफी नाराज थे।

यह भी पढ़ें:Video भाजपा सांसद की दादी बाेली ''कमलनाथ'' काे पूजते हैं लाेग

वैदपुरा है सचिन का पैतृक गांव

ग्रेटर नोएडा का वैदपुरा सचिन पायलट का पैतृक गांव है। सचिन के पिता राजेश पायलट दो भाई थे। राजेश पायलट के भाई नत्थी सिंह के बेटे चमन लाल उर्फ महीपाल, ओमप्रकाश और जयप्रकाश का परिवार गांव में रहता है। राजेश पायलट कद्दावर मंत्री रह चुके हैं जबकि उनके भाई आभी सादगी पसंद हैं। महीपाल गाजियाबाद डेवलपमेट अथॉरिटी (जीडीए) से रिटायर हैं जबकिओमप्रकाश अब भी जीडीए में कार्यरत हैं। जय प्रकाश खेती संभालते हैं।

यह भी पढ़ें:यूपीः सड़क पर उतरे सचिन पायलट के समर्थकाें ने लगाया जाम आैर दे डाली ये चेतावनी

मुख्‍यमंत्री बनते देखना चाहता था परिवार

सचिन पायलट का परिवार और गांव राजस्थान में उनको मुख्‍यमंत्री बनते देखना चाहता था। अब सचिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर उनका परिवार नाराज है। उनका कहना है क‍ि सचिन के दम पर कांगेस ने राजस्थान का चुनाव जीता था लेकन राहुल गांधी ने उन्‍हें धोखा दिया। सचिन ने पांच साल तक मेहनत की थी। उनके पास परिवार से मिलने तक का समय नहीं था। चुनाव में 230 सभाएं कीं, लेकिन उन्‍हें उनका हक नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें: पांच राज्‍यों में हार के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को हटाकर भाजपा के इस दिग्‍गज को सीएम बनाने की मांग

सचिन ने कांग्रेस को सत्‍ता में पहुंचाया

सचिन के भतीजे गौरव विधूड़ी ने कहा कि चाचा ने मेहनत कर कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाया है। वह परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पाते थे। वहीं, सचिन के चचेरे भाई महीपाल ने कहा कि राजस्‍थान अशोक गहलोत के नेतृत्‍व में 21 सीटें आई थीं जबक‍ि सचिन ने इन्‍हें 100 तक पहुंचा दिया। उसे मौका मिलना चाहिए था। सचिन पायलट की भाभी राजेश्वरी का कहना है क‍ि उसके साथ गलत हुआ है। राहुल गांधी ने धोखा दिया है। सचिन के कारण ही कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में पहुंची है। आपको बता दें कि सचिन पायलट के गांव वैदपुरा से उनके परिजन और अन्‍य लोग प्रचार के लिए राजस्‍थान के टोंक गए थे। महीपाल को चोट लगे होने के कारण सचिन ने उन्‍हें वापस भेज दिया था।