
Symbolic Image of Smart City Project in UP
उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतमबुद्ध नगर को सेफ सिटी योजना में शामिल किया है, ताकि कामकाजी महिलाओं को सुरक्षा मिल सके। आईटी और औद्योगिक सिटी होने के कारण नोएडा में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं नौकरीपेशा हैं। इनमें से 30 प्रतिशत ऐसी महिलाएं हैं, जो यहां के एमएसएमई सेक्टर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में दिन और रात दोनों ही शिफ्टों में काम करती है। इसके अलावा नाइट कॉल सेंटर में भी महिलाएं काम करती हैं, जिनकी सुरक्षा काफी अहम है। नोएडा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा से मांग भी उठती रही है।
महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने अप्रैल 2021 में एक प्रस्ताव को केंद्र सरकार की सेफ सिटी योजना के तहत मंजूर किया था, जिसमें सर्विलांस सीसीटीवी कैमरा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी। ज्वाइंट सीपी लव कुमार ने बताया कि सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में पुलिस विभाग ने सभी इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सर्वे का काम करवाया था। 699 हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए है। जिसमें से प्रथम चरण के लिए कुल 450 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं। जिनमें पीटी जेड कैमरा 298, पिक्स कैमरा 1229 स्थापित किए जाने हैं। परियोजना के अंतर्गत 50 पिंक बूथ, 5 ड्रोन व एक मोबाइल सीसीटीवी वैन स्थापित की जानी है।
नोएडा में 150 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान
ज्वाइंट सीपी ने बताया कि पिंक पेट्रोल के लिए 30 एसयूवी और 40 स्कूटी खरीदी जानी हैं। चिन्हित हॉटस्पॉट की मॉनिटरिंग के लिए इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। सेफ सिटी परियोजना के लिए पुलिस विभाग ने लगभग 150 करोड़ रुपये का वित्तीय आकलन यूपी पुलिस मुख्यालय के माध्यम से गृह विभाग को भेजा है। अन्य विभागों की तरफ से अंधेरे वाले स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जानी हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की तरफ नोएडा के सिटी सेन्टर स्थित बस स्टेशन पर वातानुकूलित अत्याधुनिक पिंक विश्राम गृह मय टॉयलेट ओर नोएडा क्षेत्र की 300 बसों में वेब कैमरों की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
इन जिलों में लागू होगी योजना
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के बजट में सेफ सिटी परियोजना के लिए घोषणा की गई है। यूपी सरकार के बजट में योजना के तहत 523 करोड़ 34 लाख रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर के अलावा लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज में भी इस योजना को लागू किया जाना है।
Published on:
28 May 2022 11:35 am

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
