
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग अंतिम चरण में है। फिल्म के कुछ सीन दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) की विभिन्न लोकेशन पर फिल्माए जाने हैं। इसके साथ ही नोएडा (Noida) स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में भी टाइगर 3 की शूटिंग होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए नोएडा में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रविवार को दिन भर शूटिंग की तैयारियां की गईं। बताया जा रहा है कि सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ हमरान हाशमी (Imran Hashmi) भी शूटिंग के लिए नोएडा पहुंचेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाइगर 3 के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य सोमवार से फिल्माए जाएंगे। सेट पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए शूटिंग लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सलमान खान की टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी। लेकिन, जैसे ही कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आई है सलमान खान ने शूटिंग शुरू कर दी है। खबर है कि वैलेंटाइन डे से सलमान खान दिल्ली एनसीआर फिल्म के शेष दृश्य दिल्ली एनसीआर में करेंगे। फिल्म के शेड्यूल के मुताबिक, नाेएडा समेत एनसीआर की कई लोकेशन पर यह शूटिंग की जानी है। इस शूटिंग में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी समेत फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार शामिल होंगे। फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृश्य नोएडा की एक यूनीवर्सिटी में भी फिल्माए जाने हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग से पहले सभी कलाकारों के साथ स्टॉफ का कोविड टेस्ट किया जा चुका है। वहीं जिनका टेस्ट नहीं हुआ है, उनका एंटीजन टेस्ट शूटिंग लोकेशन पर ही किया जाएगा।
करीब दो हफ्ते तक शूटिंग करेंगे सलमान
बताया जा रहा है कि टाइगर 3 की स्टारकास्ट दिल्ली पहुंच चुकी है और आज यानी 14 फरवरी से शूटिंग भी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली एनसीआर की विभिन्न लोकेशन पर करीब दो हफ्ते तक शूटिंग की जानी है। इसके बाद फिल्म कंपलीट हो जाएगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है। मेगा बजट की टाइगर 3 फिल्म को हिंदी के साथ अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
अभिषेक बच्चन ने भी की थी फिल्म दसवीं की शूटिंग
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब नोएडा में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। इससे पहले यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। पिछले साल ही अभिषेक बच्चन भी अपनी फिल्म दसवीं की शूटिंग जिले की विभिन्न लोकेशंस पर की थी। इस तरह अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा की लोकेशन बॉलीवुड वालों को भाने लगी हैं।
Published on:
14 Feb 2022 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
