10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह चुटकी भर नमक आपको बना सकता है मालामाल

नमक हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, इसके बिना जिंदगी बेस्वाद है, धार्मिक और सनातन संस्कृति के अनुसार नमक के कई उपाय करने से अाप बन सकते हैं धनवान

2 min read
Google source verification
salt

इस तरह चुटकी भर नमक आपको बना सकता है मालामाल

नोएडा। नमक हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इसके बाद जिंदगी बेस्वाद हो जाती है। नमक ज्यादा हो जाए, तब भी स्वाद बेकार और कम हो जाए तब भी। इतना ही नहीं यह दवा के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। लो बीपी में नमक दवा का काम करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह चुटकी भर नमक आपको मालामाल भी कर सकता है। धार्मिक और सनातन संस्कृति के अनुसार इसका उपाय अपको धन दे सकता है।

यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार में अाया अनोखा फरमान, घर में कुत्ता दिखा तो भरने पड़ेंगे इतने हजार

खड़े नमक का महत्व

मेरठ के रहने वाले पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी ने बताया कि नमक का हमारे शास्त्रों में बहुत महत्व है। उनके अनुसार, खड़ा नमक घर में बंधा होने से सुख-समृि़द्ध बनी रहती है। आज भी गांवों में परंपरा है कि जब बेटी विदा होती है तो उसे खड़े साबुत नमक की एक थैली भी दी जाती है। इतना ही नहीं पूजा के दौरान भी खड़े नमक का प्रयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ें: ये फल खाते ही एक ही परिवार के 15 लोगों की हालत बिगड़ी, आप भी रहें सावधान

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का उपाय

उनके अनुसार, साबुत नमक घर में छुपी नकारात्मक शक्तियों को भी दूर करता है। इसके लिए कांच की एक कटोरी में साबुत नमक रखकर बाथरूम में रख दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा घर में पोछा लगाने से पहले पानी में थोड़ा नमक मिला दें और फिर पोछा लगाएं। इससे फायदा होगा।

यह भी पढ़ें:कैराना लोकसभा उपचुनाव में जिस सीट से बेटा बना विधायक उसी पर हार गईं तबस्सुम हसन

ईशान कोण

पूर्व और उत्तर दिशाएं जहां पर मिलती हैं, उसको ईशान दिशा कहते हैं। अगर आपका बाथरूम ईशान दिशा में है तो वहां पर कांच के बर्तन में नमक भरकर रख दें। करीब 15 दिन बाद इसे टाॅयलेट में फ्लश कर दें और फिर नया नमक इसमें भर दें। पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी ने बताया कि इससे घर में समृद्धि आती है।

यह भी पढ़ें:दिन में मंदिर जाते थे पूजा करने आैर रात को करते थे ये काम

पानी और नमकर मिलाकर कांच के गिलास में रखें

इसके अलावा धन में बढ़ोतरी करने के लिए कांच के एक गिलास में पानी और नमक मिलाकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें। उन्होंने बताया कि कांच के गिलास के पीछे लाल रंग का एक कपड़ा रख दें। जब उसमें पानी सूख जाए तो फिर से पानी और नमक का घोल मिलाकर रख दें।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने सीता जी पर की थी यह टिप्पणी तो क्षत्रियों ने योगी आैर राज्यपाल से कर डाली यह मांग

जमीन पर नमक का गिरना अशुभ

पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी के अनुसार, अगर नमक जमीन पर गिरता है तो यह शुभ नहीं है। इससे घर में किसी अप्रिय घटना के संकेत मिलते हैं।