
इस तरह चुटकी भर नमक आपको बना सकता है मालामाल
नोएडा। नमक हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इसके बाद जिंदगी बेस्वाद हो जाती है। नमक ज्यादा हो जाए, तब भी स्वाद बेकार और कम हो जाए तब भी। इतना ही नहीं यह दवा के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। लो बीपी में नमक दवा का काम करता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह चुटकी भर नमक आपको मालामाल भी कर सकता है। धार्मिक और सनातन संस्कृति के अनुसार इसका उपाय अपको धन दे सकता है।
यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार में अाया अनोखा फरमान, घर में कुत्ता दिखा तो भरने पड़ेंगे इतने हजार
खड़े नमक का महत्व
मेरठ के रहने वाले पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी ने बताया कि नमक का हमारे शास्त्रों में बहुत महत्व है। उनके अनुसार, खड़ा नमक घर में बंधा होने से सुख-समृि़द्ध बनी रहती है। आज भी गांवों में परंपरा है कि जब बेटी विदा होती है तो उसे खड़े साबुत नमक की एक थैली भी दी जाती है। इतना ही नहीं पूजा के दौरान भी खड़े नमक का प्रयोग किया जाता है।
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का उपाय
उनके अनुसार, साबुत नमक घर में छुपी नकारात्मक शक्तियों को भी दूर करता है। इसके लिए कांच की एक कटोरी में साबुत नमक रखकर बाथरूम में रख दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा घर में पोछा लगाने से पहले पानी में थोड़ा नमक मिला दें और फिर पोछा लगाएं। इससे फायदा होगा।
ईशान कोण
पूर्व और उत्तर दिशाएं जहां पर मिलती हैं, उसको ईशान दिशा कहते हैं। अगर आपका बाथरूम ईशान दिशा में है तो वहां पर कांच के बर्तन में नमक भरकर रख दें। करीब 15 दिन बाद इसे टाॅयलेट में फ्लश कर दें और फिर नया नमक इसमें भर दें। पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी ने बताया कि इससे घर में समृद्धि आती है।
पानी और नमकर मिलाकर कांच के गिलास में रखें
इसके अलावा धन में बढ़ोतरी करने के लिए कांच के एक गिलास में पानी और नमक मिलाकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें। उन्होंने बताया कि कांच के गिलास के पीछे लाल रंग का एक कपड़ा रख दें। जब उसमें पानी सूख जाए तो फिर से पानी और नमक का घोल मिलाकर रख दें।
जमीन पर नमक का गिरना अशुभ
पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी के अनुसार, अगर नमक जमीन पर गिरता है तो यह शुभ नहीं है। इससे घर में किसी अप्रिय घटना के संकेत मिलते हैं।
Updated on:
04 Jun 2018 02:04 pm
Published on:
04 Jun 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
