29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में विदेशी मशीनों से होगा सैनिटाइजेशन, केमिकल और पानी मिलकर बनेगी भाप

Highlights: -सीएसआर के तहत प्राधिकरण को मिली तीन स्टीम सेनेटाइजेशन मशीन -केमिकल और पानी मिलकर बनाती है भाप -स्प्रे के जरिए होता है सेनेटाइजेशन

2 min read
Google source verification
demo.jpg

नोएडा। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्राधिकरण भाप (पानी और सेनेटाइजर) स्प्रे की मदद से सैनिटाइजेशन का काम करेगा। सीएसआर के तहत इंडसइंड बैंक ने विदेश से आयतित कोरियन कंपनी द्वारा निर्मित तीन मशीन प्राधिकरण को उपलब्ध कराई है। इन मशीनों के जरिए केमिकल के साथ स्टीम स्प्रे से बहुत कम समय में प्राधिकरण कार्यालय को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा सकेगा। इन मशीन से जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेक्टर-6, इंदिरा गांधी कलाकेंद्र के अलावा प्राधिकरण के अन्य कार्यालय सेक्टर-5, 19, 20, 37 एवं 39 में को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा बैंक की ओर से प्राधिकरण के दो टैंकरों में आधुनिक स्प्रे मशीन सिस्टम स्प्रे गन्स लगवाकर सेनेटाइजेशन के कार्य में सहयोग किया।

यह भी पढ़ें : Bulandhshahr में कोरोना के 10 नए केस आए सामने, मरीजों की सख्या 40 पहुंची

ऑटोमैटिक मिक्सिंग के बाद होता है गर्म बनाती है भाप

इस मशीन को स्टीम जेट मशीन नाम दिया गया है। इस मशीन को दक्षिण कोरिया से आयात किया जाता है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह स्टीम जेट मशीन छोटी और आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई जा सकती है। इसमे एक पानी का टैंक होता है और एक केमिकल के लिए। ऑटो मैटिक मिक्सिंग होने के बाद यह गर्म होता है। जिसे भाप के रूप में कमरों में छोड़ा जाता है। भाप स्वता ही सेनेटाइज करने के बाद बाहर के तापमान में आते ही उड़ जाती है। इस मशीन के साथ वैक्यूम मशीन का प्रयोग भी किया जाता है। अक्सर होता है कि भाप छोड़ने के समय कुछ पानी के कुछ ड्रापलेट्स जमीन पर छूट जाते है। वैक्यूम मशीन के जरिए इन ड्राप लेट्स को सुखा दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Lockdown की वजह से महिला टीचर चल रही थी डिप्रेशन में, 17वीं मंजिल से कूदकर कर ली आत्महत्या

स्टीम जेट मशीन की विशेषताएं

-वजन 85 किलो

-वाटर टैंक की क्षमता-23 लीटर/होस लेंथ 10एम

-पावर कन्संपशन-200 वाट से कम

-तेज- डीजल और किरोसीन

-फ्यूल कन्संप्रशन-1.2 से 1.5 लीटर/घंटा

-प्री हीट टाइम- एक मिनट से कम समय में

-स्टीम प्रेशर- 8 से 13 बार

-स्टीम आउटलेट तापमान-80 से 90 डिग्री सेल्यिसस

-गर्म पानी का तापमान-70 से 80 डिग्री सेल्सियस

ऑटोमेटिक वेक्स मिक्सिंग डिवाइज

-लो वाटर लेवल अलाîमग सेफ्टी सिस्टम- डीजीआर-11

-ओवर हीट सेफ्टी सिस्टम- 180 से 200 डिग्री

-ओवर प्रेशर सेफ्टी सिस्टम-12 बार सेफ्टी वाल्व

-सर्किट ब्रेकर -30 एमए 15ए