
SANJU फिल्म को DOWNLOAD करने के लिए अभी भी सर्च कर रहे लोग
नोएडा।Sanjumovie download करने के लिए अभी भी लोग सर्च कर रहे हैं। संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित Sanju फिल्म का जूनुन अभी भी लोगों के दिमाग से उतरा नहीं है। यही कारण है कि लोग Google व Youtube पर sanju full movie download करने के लिए लगातार सर्च कर रहे हैं।
दरअसल, संजू फिल्म संजय दत्त की जिंदगी में घटित हुई घटाओं को लेकर बनाई गई है। फिल्म में रणवीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। संजू मूवी का लोगों को काफी समय से इंतजार था। वहीं फिल्म रिलीज होने के करीब एक महीने बाद भी लोग sanju full movie hd download सर्च करकर रहे हैं। इसके लिए लोग sanju movie Full Movie hd Download सर्च कर रहे हैं। वहीं कई लोग अपने फोन और कंप्यूटर पर बैठकर फिल्म के MP3 SONGS भी सर्च कर रहे हैं। इसके अलावा लोग सीडी की दुकान पर भी जाकर फिल्म की सीडी खरीद रहे हैं।
वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने यह फिल्म सिनेमा हॉल में भी देखी है। लेकिन वह फिर से एक बार संजू मूवी को देखना चाहते हैं। इसके लिए संजू फिल्म को इन्टरनेट से Downlaod करने के लिए सर्च कर रहे हैं।
नोएडा के सेक्टर-22 में सीडी की दुकान करने वाले राजेश गर्ग का कहना है कि SANJU FILM की सीडी खरीदने के लिए लोग रोजाना आ रहे हैं। इसके साथ ही Sanju Movie Songs की सीडी भी लेकर जा रहे हैं। राजेश का कहना है कि इसके अलावा लोग फोन और कंप्यूटर भी इंटरनेट पर फिल्म और फिल्म के गाने डाउनलॉड करने के लिए सर्च कर रहे हैं। सेक्टर-135 में रहने वाले विपिन का कहना है कि मूवी रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही वह अपने दोस्तों के साथ इसे सिनेमा में देख आए थे। लेकिन वह फिर से एक बार फिल्म देखना चाहते हैं।
Updated on:
03 Oct 2018 12:22 pm
Published on:
22 Jul 2018 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
