
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। इस बीच डिबेट के दौरान ज्ञानवापी को शिवलिंग बताने को लेकर एक एडवोकेट को धमकी देने का मामला सामने आया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और बीजेपी नेता प्रशांत उमराव ने ईकोटेक-3 कोतवाली में मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक, उन्हें ज्ञानवापी को शिवलिंग बताने पर गुरुवार दोपहर को धमकी भरा करा कॉल आया है। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, धमकी मिलने के बाद प्रशांत उमराव ने ट्वीट भी किए है।
कॉलर ने दी गला काटने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, एडवोकेट प्रशांत उमराव बीजेपी यूपी के प्रदेश प्रवक्ता है। बताया जाता है कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉलर ने प्रशांत के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। साथ ही गला काटने की धमकी दी। इतना ही नहीं कॉलर ने एक महीने के अंदर वारदात अंजाम देने का टाइम भी बताया। जिसपर प्रशांत उमराव ने कहा कि उनका पेशा वकालत है। इसलिए उनका सार्वजनिक स्थानों पर आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है।
सीएम और यूपी पुलिस को दी जानकारी
उधर, प्रशांत उमराव ने धमकी मिलने की जानकारी ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को भी दी है। मामले के संज्ञान में आते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई। इस मामले में ईकोटेक-3 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ईकोटेक-3 थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Updated on:
03 Jun 2022 11:38 am
Published on:
03 Jun 2022 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
