29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी के कई जिलों में 25 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल व कॉलेज, देखें पूरी लिस्ट

Highlights: -पड़ रही कड़ाके की ठंड (Winter) से लोगों का हाल बेहाल नजर आ रहा है। -वेस्ट यूपी के कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों व कॉलेजों की छुट्टी (School Holidays) बढ़ा दी है -जिसके बाद बच्चों को कपकाने वाली ठंड में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा

2 min read
Google source verification
images_1.jpg

नोएडा। कुछ दिनों पहले वेस्ट यूपी (West UP) के जिलों में हुई बारिश से तापमान (Temperature) में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद पड़ रही कड़ाके की ठंड (Winter) से लोगों का हाल बेहाल नजर आ रहा है। वहीं इसे देखते हुए वेस्ट यूपी के कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों व कॉलेजों की छुट्टी (School Holidays) बढ़ा दी है। जबकि ज्यादातर जिलों में 23 दिसंबर को स्कूल व कॉलेज खुलने थे।

यह भी पढ़ें : डीएम ने बढ़ाई छुट्टी, अब 26 काे खुलेंगे स्कूल

इस कड़ी में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर जिले में सभी स्कूलों व कॉलेजों को 25 दिसंबर तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद इन जिलों में 26 दिसंबर को सभी शिक्षण संस्थान खुलेंगे। वहीं शामली जिले में प्रशासन ने इंटर तक के सभी स्कूलों को 23 दिसंबर तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं और यहां 24 दिंसबर को स्कूल खुलेंगे।

इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर कोई भी स्कूल व कॉलेज उक्त आदेशों का उल्लंघन करता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यूपी के कई और जिलों में भी छुट्टी के निर्देश जारी हुए हैं। वहीं कई जिलों के लिए माना जा रहा है कि रविवार देर रात तक प्रशासन छुट्टी के आदेश दे सकता है।

यह भी पढ़ें: मौलानाओं ने DM और SSP के साथ ली शपथ, कहा- आगे से नहीं होने देंगे ऐसी हिंसा- देखें वीडियाे

इंटरनेट भी है बंद

बता दें कि नागरिक संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिसंक प्रदर्शन हुआ। जिसे देखते हुए वेस्ट यूपी के कई जिलों में प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है। इनमें वेस्ट यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली आदि जिले शामिल हैं। पुलिस लगातार फ्लैगमार्च निकालकर लोगों को किसी भी अफवाह में आकर कानून हाथ में न लेने की अपील कर रही है।