29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इन जिलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, अभी इतने दिन और रहेंगे स्कूल बंद

एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में स्कूल बंद सात जुलाई तक मॉनसून पहुंचने की उम्मीद

2 min read
Google source verification
file pic

यूपी के इन जिलों में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, अभी इतने दिन और रहेंगे स्कूल बंद

नोएडा। कहीं भारी बारिश से आफत तो कहीं भीषण गर्मी ने लोग परेशान , देश के कई हिस्सों में हालत इन दिनों कुछ ऐसा ही है। जहां मुंबई में भारी बरिश से सड़कें, गलियां सब लाबालब भरें हुए हैं। वहीं यपूी के कई हिस्सों में लोग बारिश की एक बूंद को तरस रहे हैं। आलम यह है कि आसमान से उगलती आग और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बीच भयंकर गर्मी को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां और बढ़ा दी गईं हैं। एक जुलाई से खुलने वाले स्कूल अब जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्कूल बंद ( school holiday ) कर दिए गए हैं। इस छुट्टी से जहां मां-बाप को राहत मिली हैं वहीं बच्चों को चेहरे एक बार फिर खिल गए हैं।

दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR ) में तापमान इन दिनों 40 डिग्री के पार चल रहा है। गर्मी को देखते हुए गाजियाबाद के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां दो दिन के लिए बढ़ा दी गई हैं। यानी अब 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल 5 जुलाई को खुलेंगे। गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ( DM Ritu Maheshwari ) ने इसकी घोषणा की है। उधर दिल्ली में भी एक हफ्ते के लिए गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। अब आठवीं कक्षा तक के स्कूल आठ जुलाई को खुलेंगे। वहीं मुजफ्फरनगर में चार जुलाई को स्कूल खुलेंगे तो सहारनपुर में अब आठ जुलाई यानी सोमवार को स्कूल खुलेंगे।

बात करें मानसून की तो दिल्ली एनसीआर में फिलहाल बारिश होने में अभी तीन से चार दिन का समय से मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में सात जुलाई तक मॉनसून ( mansoon ) पहुंचने की उम्मीद जताई है। हालाकि यूपी के पूर्वी हिस्से में बारिश ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं पश्चिमी यूपी में भी आने वाले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।