
Seema Haider celebrated Hariyali Teej
Seema Haider Hariyali Teej Pooja: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर ने हरियाली तीज के मौके पर पति सचिन मीणा की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। सीमा ने हरियाली तीज पर पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि सीमा हैदर इन समय मीडिया से दूर हैं। लेकिन सीमा हैदर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। सीमा हैदर का जोर इन दिनों खुद को हिंदू सभ्यता में पूरी तरह से ढल जाने पर है। उनके हर वीडियो में माथे पर सिंदूर और माथे पर बिंदी दिखती है। इसके अलावा वह तुलसी की पूजा करती हुई नजर आ चुकी हैं। हरियाली तीज के मौके पर सीमा ने हिंदू महिलाओं की तरह हरे रंग की साड़ी पहनी और पूजा अर्चना की।
हरियाली तीज के मौके पर सीमा हैदर ने उन सभी बातों का ध्यान रखा जो भारतीय हिंदू शादीशुदा महिला रखती है। जैसे हरे रंग की साड़ी पहनना और 16 श्रृंगार करना इत्यादी। सीमा हैदर ने पूरे देश को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ उन्होंने जय श्रीराम और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
सीमा हैदर का भारत में पहला त्योहार
सीमा हैदर ने कहा कि आज मैं हरियाली तीज का त्योहार अपने परिवार के साथ मना रही हूं। वो अपने पति की दीर्घायु के लिए पूजा कर रही हैं। मैं अपने पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली और हरियाली की कामना करते हुए विश्वास करती हूं कि माननीय मोदी और योगी नेतृत्व में देश तरक्की करेगा और खुशहाली आएगी।
Published on:
20 Aug 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
