
बरामद
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा. बीटा-2 कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल दो चोरों को चुहड़पुर अंडर पास से गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी भाग गया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है।
पकड़े गए युवकाें ने अपने नाम तसलीम व साजिद बताए हैं। पुलिस की माने ताे दाेनाें बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं जिन्हे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चुहड़पुर अंडरपास से गिरफ्तार किया है। ये बदमाश पहले घरों की रेकी करते हैं । वह उन घरों को निशाना बनाते जो कई दिनों तक बंद रहते थे। आरोपियों ने ग्रेटर नोएडा की जेजे कॉलोनी के अलावा सेक्टर व सोसाइटी में हुई कई चोरी की घटनाएं करना कबूल किया है। पुलिस ने इनके पास से सोने चांदी के आभूषण 20 हजार की नगद अन्य कीमती सामान बरामद किया है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जे-जे कालौनी में हुई चोरी को लेकर पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी। पकड़े गए दाेनाें आऱाेपी चाेराें के पास से 9 जोड़ी पायल सफेद धातु, 4 बिछुए सफेद धातु, एक अदद प्लेट सफेद धातु ,10 सिक्के सफेद धातु , एक जोडी कान के कुंडल पीली धातु, एक गले की चैन पीली धातु, दो अँगूठी पीली धातु सहित 20 हजार रुपये नगदी बरामद की है। फरार दिलशाद की पुलिस द्वारा तलाशी की जा रही है। इन दोनों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्यवाही पुलिस कर रही है।
Published on:
06 Mar 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
