13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना सीट पर गठबंधन से उछला इस कद्दावार नेता का नाम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

कैराना लोसकभा सीट के लिए गठबंधन की ओर से इमरान मसूद का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।  

2 min read
Google source verification
social media troll imran masood name for alliance canidate on kairana

नोएडा। गोरखपुर और फूलपुर के बाद यूपी के कैराना सीट के लिए राजनीति बिसात बिछनी शुरू हो गई। सियासी गलियारे में इन दिनों कैराना सीट सुर्खियों में है। प्रत्याशी के चयन से लेकर इस वीआईपी सीट पर कैसे जीत दर्ज की जाए, सभी राजनीतिक दल विचार-विमर्श करने में लगे हुए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कैराना सीट पर गठबंधन की ओर से ऐसे प्रत्याशी का नाम उछला है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। जी हां, इस प्रत्याशी का नाम है इमरान मसूद। कांग्रेस उपाध्यक्ष इमरान मसूद के गठबंधन प्रत्याशी होने की बात इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

यह पूरा मामला...

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि कैराना सीट पर इमरान मसूद गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। हालांकि, जब इसकी जानकारी इमरान मसूद को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया है। इमरान मसूद ने बताया कि कई दिनों से ऐसी खबर चल रही है कि कैराना लोकसभा उप चुनाव में इमरान मसूद गठबंधन के प्रत्याशी होंगे, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी का फैसाला पार्टी हाईकमान लेंगे। उन्होंने कहा कि ऊपर से जो आदेश आएगा, उसके हिसाब से काम किया जाएगा।

जंयत चौधरी का भी नाम आ रहा है सामने

गौरतलब है कि हाल ही में कैराना सीट पर जयंत चौधरी का नाम सामने आया था। रालोद पार्टी का साफ कहना था कि कैराना से उनके प्रत्याशी जयंत चौधरी ही होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने साफ कहा था कि गठबंधन अगर जयंत चौधरी को प्रत्याशी बनाती है तो ठीक है। नहीं तो जयंत चौधारी अकेले ही वहां से चुनाव लड़ेंगे। चाहे इसमें गठबंधन की सहमति हो या फिर न हो। अब देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से प्रत्याशी के नाम सामने आ रहे हैं, वो केवल अफवाह है या उसमें कहीं न कहीं कोई सच्चाई भी है। जल्द ही सारी सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी।