24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी के बेटे ने बुजुर्ग दंपति के साथ की हाथापाई, सीएम से लगाई गुहार

Highlights . छोटी दिवाली की रात की घटना. परिवारवालोंं ने किया था आरोपी का विरोध. बुजुर्ग महिला के साथ भी की हाथापाई  

less than 1 minute read
Google source verification
car.png

नोएडा. कार पार्किग को लेकर सेक्टर-27 में पुलिसकर्मी के बेटे ने महिला व बुजुर्ग के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर दी। चंद कदमोंं की दूरी पर ही एसएसपी आवास है। यहां पहले पुलिसकर्मी के बेटे ने गाड़ी बैक करके पड़ोसी की कार में टक्कर मारी। विरोध करने पर पड़ोसी के साथ बदतमीजी से पेश आया। यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मामले की शिकायत दी है। पुलिस अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Video: Diwali पर पटाखे जलाने का ऐसा नजारा नहीं देखा होगा कभी, कार में फूट रहे थे 'बम'

सेक्टर 27 में शिखा गुप्ता के परिवार वाले रहते है। शिखा गुप्ता के मुताबिक, छोटी दिवाली के दिन कार पार्किग को लेकर कहासुनी हो गई थी। पहले तो पुलिसकर्मी के बेटे ने गाड़ी बैक कर उनकी कार में कई टक्कर मारी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतर आया। उसने गाली गलौज की और उसके बाद महिला के साथ भी हाथापाई तक कर दी। आरोप है कि उसने बुजुर्ग के साथ भी बदतमीजी की।

शिखा गुप्ता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर शिकायत की है। शिखा गुप्ता की तरफ से शिकायत के अनुसार, आरोप ने उनकी बुजुर्ग माता पिता के साथ दुर्व्यवहार किया। यहां तक की बुजुर्ग महिला के साथ हाथापाई भी की। आरोप है कि पुलिसकर्मी के दूसरे बेटे ने भी बदतमीजी की। एसपी क्राइम अशोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।