23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja: सोनू निगम और पवन सिंह का छठ गीत हुआ वायरल, ‘चली भउजी हाली हाली’ को मिल रहा है शानदार रिस्पांस

Chhath Puja: इस गाने में सोनू निगम और पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा भी हैं, जो कि पवन के साथ पहले भी फिल्म में काम कर चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sonu_nigam_.jpg

Chhath Puja: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का भोजपुरी गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। म्यूजिक वीडियो ‘चली भउजी हाली हाली’ के रिलीज होने के साथ ही गाने को दर्शकों से बहुत ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : Chhath Puja: धमाल मचाने आ रहा है ‘बेजोड़’, इस बार वर्क फ्रॉम होम होगी छठी मईया की पूजा

पवन सिंह और सोनू निगम का भोजपुरी छठ सॉन्ग ‘चली भउजी हाली हाली’ आई बिलिव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। पवन सिंह के फैंस को इस गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। पवन सिंह और सोनू निगम के फैंस को लिए ये किसी दिवाली के तोहफे से कम नहीं है। सोनू निगम, पवन सिंह और सिंगर खुशबू जैन की मधुर आवाज में इस गाने को रिलीज किया गया है।

इस गाने में सोनू निगम और पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस हर्षिका पूनाचा भी हैं, जो कि पवन के साथ पहले भी फिल्म में काम कर चुकी हैं। वो इसमें सोनू की पत्नी और एक्टर पवन सिंह की भाभी का रोल प्ले कर रही हैं। ये गाना यूट्यूब पर आते ही हिट हो गया है और इसे महज चंद घंटों में ही करीब एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है, वहीं इसे छोटे बाबा ने अपने म्यूजिक से सजाया है। इसका डायरेक्शन रवि पंडित ने किया है और कोरियोग्राफर ऋतिक सिंह हैं। वहीं इस गाने का सहयोग अमित सिंह, आशीर्वाद माता-पिता, अजित सिंह जोकहरी, मार्केटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूटर बाई ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन, डिजाइन अंकित जीएमजे ने किया है।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी फिल्मों की इन बोल्ड हसीनाओं के ठुमकों पर मचलते हैं लाखों दीवानों के दिल