26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों पर नकेल कसने के लिए एनकाउंटरमैन ने ए-47 की जगह उठाया अब यह कदम

566 अपराधी किए गए है चिहिन्नत

2 min read
Google source verification
ssp

बदमाशों पर नकेल कसने के लिए एनकाउंटरमैन ने ए-47 की जगह उठाया अब यह कदम

नोएडा. योगी आदित्यानाथ के उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद ही बदमाशों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया। सरकार ने बदमाशों पर लगाम कसने के लिए पुलिस को छूट दी और पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए। एनकाउंटर के दौरान बदमाशों में पुलिस का खौफ साफ नजर आया। पुलिस ने एक तरफ जहां एनकाउंटर के दौरान बदमाशों को ढेर किया। वहीं सलाखों के पीछे भी भेजा। प्रदेश में बदमाशों का गढ़ कहे जाने वाले वेस्ट यूपी खासकर गौतमबुद्ध नगर में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए तेज तर्रार एसएसपी को तैनात किया गया है। एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा को एनकाउंटर मैन के नाम से भी जाना जाता है।

2011 बैच के आइपीएस ऑफिसर डॉ अजय पाल शर्मा को बदमाशोंं पर शिकंजा कसने के लिए गौतमबुद्ध नगर का नया एसएसपी बनाया गया था। जिले की कमान संभालते ही एनकाउंटर हुए। एनकाउंटर के दौरान एक लाख रुपये का सुंदर भाटी गैंग का बदमाश ढेर किया गया। पुलिस की तरफ से लगातार एनकाउंटर किए जा रहे है। प्रशासन ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि जिले में सक्रिय अपराधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में दुनिया की दूसरे नंबर की कंपनी पर लगा ताला, जानिए कितने कर्मचारियों की गई नौकरी

पुलिस व प्रशासन ने जिले के 150 गैंग के 566 अपराधियों को चिहिन्नत किया है। इनमें भू-माफिया, खनन, जमीन, रंगदारी, आॅनलाइन फ्रॉड करने वाले आदि अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। डीएम बीएन सिंह ने बताया कि मई 2017 से लेकर जिनपर अभी तक गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें दर्ज हुए है। साथ ही जिले में सक्रिय है। ऐसे 566 अपराधियों के सभी बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। इन खातों से अपराधी रुपयों का लेन-देन नहीं कर सकेंगे। साथ ही उनकी प्रॉपट्री व संपत्ति की डिटेंल भी मांगी गई है। उन्होंने बताय कि सक्रिय गैंग के बदमाशों की संपत्ति को कुर्क कियाा जाएगा।

सुंदर भाटी, रणदीप गैंग, अनिल दुजाना, अरबों रुपये के आॅनलाइन फ्रॉड के आरोपी अनुभव मित्तल, अवैध कब्जा माफिया रामभूल, शाहबेरी में बिल्ड़िग बनाने वाला गैंग रामधर, खनन माफिया संजय मोमनाथल व अन्य 12 लोग, एवीजे ग्रुप बिल्डर समेत 566 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इसी के आधार पर प्रॉपट्री कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। अनिल दुजाना के साथ उसके गैंग के सदस्य सुनील दुजाना, शैलेश, बलवीर दुजाना, मनोज गुर्जर आदि, सुंदर भाटी गैंग के नरेश तेवतिया, धर्मदत्त शर्मा, अनिरुद्ध भारद्धाज, शेरु भाटी, सहदेव भाटी आदि, अनुभव मित्तल पर आॅनलाइन लाइक्स के नाम पर 3700 करोड़ रुपये के फ्रॉड का आरोप, गंगाधर पर कमजोर बिल्ड़िग बनाकर बेचने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: यह अनोखी बस 7 घंटे में लखनऊ से पहुंचाएगी दिल्ली, शताब्दी के बराबर होगी स्पीड, जानिए कितना होगा किराया