24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida : पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े, एक-दूसरे पर जमकर किया पथराव, आधा दर्जन गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर-12 में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Oct 26, 2022

stone-pelting-and-fighting-between-two-sides-for-bursting-firecrackers-in-noida.jpg

नोएडा सेक्टर-12 के ए ब्लॉक में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट और बवाल हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी भी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह विवाद नोएडा सेक्टर-24 कोतवाली के सेक्टर-12 स्थित ए ब्लॉक में हुआ है। जहां सेक्टर-41 से आए मनीष, योगेश और अंकुश पटाखे फोड़ रहे थे। इसको लेकर गली में रहने वाले दशरथ पुत्र नीरज, सौरव और धीरज ने आपत्ति जताई। साथ ही कहा कि उनके घर के सामने पटाखे ना फोड़ें, पटाखों से उन्हें परेशानी हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते-देखते नौबत हाथापाई तक आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - पत्नी फंदे से लटककर दे रही थी जान, सामने खड़ा पति बनाता रहा मौत का लाइव वीडियो

वायरल हो रहा घटना का वीडियो

वायरल हाे रहे वीडियो में कुछ लोग विवाद शांत करने के लिए बीच-बचाव करते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े - रिटायर्ड दरोगा के बेटे की पार्किंग विवाद में पीट-पीटकर हत्या

सेक्टर-63 में दुकानदार को पीटा

इसके अलावा मारपीट की एक घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में भी हुई है। जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर एक दुकानदार को बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है।