
नोएडा सेक्टर-12 के ए ब्लॉक में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट और बवाल हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी भी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह विवाद नोएडा सेक्टर-24 कोतवाली के सेक्टर-12 स्थित ए ब्लॉक में हुआ है। जहां सेक्टर-41 से आए मनीष, योगेश और अंकुश पटाखे फोड़ रहे थे। इसको लेकर गली में रहने वाले दशरथ पुत्र नीरज, सौरव और धीरज ने आपत्ति जताई। साथ ही कहा कि उनके घर के सामने पटाखे ना फोड़ें, पटाखों से उन्हें परेशानी हो रही है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते-देखते नौबत हाथापाई तक आ गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
वायरल हो रहा घटना का वीडियो
वायरल हाे रहे वीडियो में कुछ लोग विवाद शांत करने के लिए बीच-बचाव करते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के विरुद्ध दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सेक्टर-63 में दुकानदार को पीटा
इसके अलावा मारपीट की एक घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में भी हुई है। जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने मिलकर एक दुकानदार को बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है।
Published on:
26 Oct 2022 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
