24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोर्ड की कॉपी में छात्र ने लिखा- बहुत हो गया, अब पुष्पा लिखेगा नहीं… हंसते-हंसते लोटपोट हुए परीक्षक

यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान शिक्षकों के सामने बेहद अजीबो गरीब मैसेज लिखी कॉपियां आ रही है। छात्र-छात्राओं ने ऐसे मैसेज लिखे हैं, जिससे भावुक होकर वह उन्हें पास कर दें। किसी ने पुष्पा फिल्म का डॉयलाग लिखा है तो किसी ने शादी को लेकर मैसेज लिखा है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

May 06, 2022

student-wrote-dialogue-of-pushpa-movie-in-up-board-answer-sheet.jpg

यूपी बोर्ड की कॉपी में छात्र ने लिखा- बहुत हो गया, अब पुष्पा लिखेगा नहीं... हंसते-हंसते लोटपोट हुए परीक्षक।

फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म का डायलॉग पुष्पा झुकेगा नहीं... अभी भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर यह डॉयलाग काफी फेमस है। अब यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के दौरान यह डॉयलाग दिखा है। एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका के अंत में लिखा बहुत हो गया...अब पुष्पा लिखेगा नहीं... इतना ही नहीं छात्र ने पुष्पा स्टाइल में गर्दन के पास हाथ की तस्वीर भी बना दी है। कॉपी चेक कर रहे शिक्षक ने जब इसे अन्य शिक्षकों को दिखाया तो सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। हालांकि शिक्षक ने सिर्फ हल किए गए सवालों पर अंक दिए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य तेजी से चल रहा है। मूल्यांकन के दौरान छात्र-छात्राओं की कॉपियों में नोटों के साथ अजीबो गरीब मैसेज भी लिखे मिल रहे हैं। छात्र-छात्राएं परीक्षक को इमोशनली ब्लैकमेल करने के लिए ऐसे मैजेस लिख रहे हैं, ताकि शिक्षक पढ़कर भावुक हो जाए और उन्हें पास कर दे। रामपुर, हापुड़ और शाहजहांपुर जिले में इसी तरह कुछ मामले सामने आए हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब छात्र-छात्राओं ने इस तरह के मैसेज लिखे हैं। इससे पहले भी इस तरह केे मामले सामने आते रहे हैं। 2018 में मुजफ्फरनगर में एक छात्र ने तो कॉपी में लव लेटर ही लिख दिया था और वह वायरल हाे गया था। इस बार भी स्टूडेंट्स ने शिक्षकों को रिझाने के लिए कुछ भावुक मैसेज लिखे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा की कॉपियों से निकल रहे नोट, छात्रा ने लिखा गुरुजी तीन बार टूट चुकी है शादी

सर... आपके बेटे जैसा हूं पास कर देना

एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका पर लिखा है कि सर कोरोना के चलते बिलकुल भी पढ़ाई नहीं हो सकी है। हम बहुत ही गरीब हैं। पापा के साथ दुुकान पर काम करने के कारण पढ़ नहीं सका। आपके बेटे की तरह हूं... सर प्लीज पास कर देना।

सर... फेल हो गई तो कोई शादी नहीं करेगा

वहीं एक छात्रा ने लिखा है कि पापा बीमार रहते हैं। उन्हें मेरी शादी की बहुत चिंता है। हर किसी को पढ़ी-लिखी पत्नी चाहिए। सर मैं फेल हो गई तो शादी नहीं हो पाएगी।

मजदूरी के साथ पढ़ाई भी करता हूं, पास कर देना

एक अन्य छात्र ने लिखा है कि सर मजदूरी करने के साथ पढ़ाई करता हूं। इतने भी पैसे नहीं कि ट्यूशन पढ़ सकूं। इसलिए पास होने लायक अंक की चाहत है। सर मेरे भविष्य की खातिर अच्छे अंक दे देना।

यह भी पढ़ें- अब ट्रैफिक नियम तोड़कर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, लागू हुई नई व्यवस्था

कोरोना में प्रमोट होने के कारण भरा था फार्म

वहीं, एक छात्र ने लिखा है कि सर हमें नहीं पता था कि इस साल परीक्षा हो जाएगी। हमने तो काेरोना में प्रमोट होने के कारण फार्म भरा था। हो सके तो पास जरूर कर देना।

पास नहीं हुई तो माता-पिता शादी करा देंगे

एक अन्य छात्रा ने लिखा है कि गुरुजी पास कर देना नहीं तो माता-पिता शादी करा देंगे। मैं पढ़ना चाहती हूं। गुरुजी आप पास कर देंगे तो आपकी आभारी रहूंगी। मेरी शादी होने से बचाने के लिए प्लीज पास कर दीजिए।