6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपरटेक ट्विन टावर में तय समय पर शुरू नहीं हो सका विस्फोटक लगाने का काम

नोएडा सुपरटेक ट्विन टावर को 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे जमींदोज किया जाना है। इसके लिए मंगलवार से विस्फोटक लगाने का काम शुरू होना था, लेकिन आगरा से गाइडलाइन और नोएडा पुलिस की एनओसी नहीं मिलने के कारण तय समय पर विस्फोटक लगाने का काम अटक गया है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Aug 02, 2022

noida-twin-tower.jpg

सुपरटेक ट्विन टावर में तय समय पर शुरू नहीं हो सका विस्फोटक लगाने का काम।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड के दोनों टावर एपेक्स और सियान को 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे जमींदोज किया जाना है। इसके लिए मंगलवार दो अगस्त से 10 हजार छेदों में विस्फोटक लगाने का काम शुरू होना था, लेकिन ये काम शुरू नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के पलवल से विस्फोटक नोएडा लाने और ट्विन टावर के लिए जरूरी एनओसी अभी सुपरटेक और एडिफिस कंपनी को नहीं मिली है। एनओसी मिलने के बाद ही विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो पाएगा।

बता दें कि सुपरटेक एमराल्ड के ट्विन टावर को काले और सफेद जिओ फाइबर टेक्सटाइल से ढका गया है, ताकि ध्वस्तीकरण के दौरान मलबा बाहर न आ सके। इनके साथ ही एटीएस के सात टावरों को भी जिओ फाइबर टेक्सटाइल से ढक दिया गया है। सारी तैयारियां पूरी होने के बावजूद ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने का काम तय समय पर शुरू नहीं हो सका है। ध्वस्तीकरण के लिए करीब 3700 किलो विस्फोटक को पलवल से लाया जाना है। इतनी बड़ी मात्रा में पलवल से विस्फोटक लाने और ट्विन टावर में प्रयोग के लिए पुलिस की एनओसी जरूरी होती है, लेकिन वह अब तक नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही ही अभी तक आगरा से गाइडलाइंस भी नहीं मिली हैं।

यह भी पढ़ें - सतर्कता के चलते लव जिहाद का शिकार होने से बची हिंदू लड़की, पिंटू पंडित बन फंसाया था चांद ने

पुलिस की निगरानी में पहुंचेगा विस्फोटक

नोएडा पुलिस को डायरेक्टर ऑफ एक्सप्लोसिव कंट्रोलर आगरा से गाइडलाइंस भी चाहिए। जब तक इसकी गाइडलाइंस नहीं मिलती, तब तक नोएडा पुलिस एनओसी नहीं दे पाएगी। सुपरटेक प्रबंधन का कहना है कि आगरा कार्यालय से लगातार बातचीत चल रही है। करीब 3700 किलोग्राम विस्फोटक को पलवल से दो वैन में लाया जाएगा। एक में जिलेटिन की छड़ तो दूसरे में डिटोनेटर होंगे। इसको पुलिस की गाड़ी की निगरानी में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - अपराधियों का चेहरा देखते ही बजे उठेंगे अलार्म, पुलिस से बच पाना होगा नामुमकिन, जानें क्या है ये नई तकनीक

तय समय पर टावर गिराने का दावा

बिल्डर प्रबंधन का कहना है कि 32-32 मंजिल के दो टावरों में विस्फोटक लगाने हैं। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को दिए स्टेटस रिपोर्ट में दो अगस्त से विस्फोटक लगाने की बात कही गई है। जबकि 21 अगस्त को विस्फोट कराना है। वहीं इससे पहले भी कई प्रकार की व्यवस्था करनी है। ऐसे में जितनी देरी होगी। उतना नुकसान होगा। उधर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि विस्फोटक लाने के लिए एनओसी की व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि ट्विन टावर गिराने का पूरा काम समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।