25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Eclipse 2019: 6 जनवरी को पड़ेगा वर्ष 2019 का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को होगा फायदा

वर्ष 2019 में तीन सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण पड़ेंगे, जनवरी में

2 min read
Google source verification
Surya Grahan Live Update with amavasya snan and dan punya today

Surya Grahan Live Update with amavasya snan and dan punya today

नोएडा। इस साल 2019 में कुल पांच ग्रहण पड़ेंगे। इनमें तीन सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2019) और दो चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2019) होंगे। साल का पहला सूर्य ग्रहण्‍ा चार दिन बाद 6 जनवरी 2019 यानी रविवार को पड़ेगा। यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। भारत में यह नहीं दिखेगा। भारत के समय के अनुसार यह सुबह 5.04 बजे से शुरू होगा और 9.18 पर खत्म हो जाएगा। यह मुख्‍य तौर पर जापान, कोरिया, मंगोलिया, ताइवान, रूस, चीन और अमेरिका के कुछ हिस्‍सों में दिखेगा।

यह भी पढ़ें: सूर्यग्रहण 2019: अगर करेंगे ये छोटा सा उपाय तो 6 जनवरी के बाद चमक जाएगी इन 3 राशियों की किस्मत

रविवार को पड़ेगा पहला सूर्य ग्रहण

नोएडा के सेक्‍टर-44 में रहने वाले पंडित रामप्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि वर्ष 2019 का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी यानी रविवार को पड़ेगा। इसका असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा। उन्‍हाेंने कहा कि कुछ राशियों पर इसका असर पड़ेगा। यह ग्रहण अमावस्‍या के दिन पड़ेगा। इस दिन दान, पूर्जा-अर्चना, मंत्र पाठ, तीर्थस्नान, ध्यान और हवन करना काफी फलदायी होगा। उन्‍होंने बताया कि इस सूर्य ग्रहण के कारण मेष, तुला और कुंभ राशि के जातकों को काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: Grahan: 2019 में लगने वाले हैं पांच ग्रहण, जानिए सही तारीख और समय

इस दिन पड़ेंगे दूसरे और तीसरे सूर्य ग्रहण

6 जनवरी 2019 के बाद साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई यानी मंगलवार को पड़ेगा। जबक‍ि साल का आखिरी सूर्य ग्रहण अंतिम सप्‍ताह में 26 दिसंबर यानी गुरुवार को पड़ेगा। यह भी आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। पूरे साल में केवल 26 दिसंबर को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण ही भारत में देख जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण के बाद आज जरूर करें ये 7 काम फिर जो चाहोगे वो मिलेगा

इसी माह पड़ेगा चंद्र ग्रहण

इस साल 2019 में दो चंद्र ग्रहण पड़ेंगे। ये दोनों ही आंशिक होंगे। साल का पहला चंद्र ग्रहण इसी माह 21 जनवरी यानी सोमवार को पड़ेगा। इसके बाद अगला चंद्र ग्रहण 16 जुलाई यानी मंगलवार को पड़ेगा।