
देशभर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में बिजली के कट की समस्या भी आम होने वाली है। ये ऐसा समय होता है जब घंटों बिजली गुल रहती है और इनवर्टर भी साथ छोड़ देते हैं। इस दौरान गर्मी के चलते पसीने से तरबतर होना आम है। वह पहला जमाना था जब इस विपरीत काल में सिर्फ हाथ के पंखे से ही काम चलाना पड़ता था, लेकिन अब दौर बदल चुका है। इस आधुनिक काल में ऐसे पंखे भी आ गए हैं, जो बिजली गुल होने के बाद भी आपको 15 घंटे तक लगातार हवा दे सकते हैं। इसलिए अगर आप गर्मियों में नया पंखा लाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस पंखे का आप्शन चुन सकते हैं। ये पंखें बिजली आने के समय तो आपको हवा देंगे ही और बिजली जाने के बाद भी 15 घंटे तक आपकों बिजली जाने का अहसास नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं इन पंखों के माध्यम से आप अपना बिजली बिल भी कम (electricity bill reduce) कर सकते हैं।
भीषण गर्मी के दौरान बिना पंखे के रहना आसान नहीं है, लेकिन बत्ती गुल होने पर मजबूरी में बिना पंखे के भी रहना पड़ता है। लोग बिन बिजली छत पर भी सो जाते हैं, लेकिन मच्छरों की अधिकता के कारण अब यह भी मुमकिन नहीं है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे पंखाें के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिजली जाने के बाद भी 15 घंटे तक लगातार चल सकतें हैं यानी आपकी रात को आसानी से काट सकते हैं। इन पंखों में ऐसी खूबियां हैं, जो आपके घर के बिजली के बिल को भी कम करने में मददगार हैं। आइये जानते हैं इन पंखों के बारे में।
स्मार्ट पोर्टेबल टेबल फैन (Smartdevil Portable Table Fan)
स्मार्ट पोर्टेबल टेबल फैन को आप अमेजन से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। इस पंखे में कंपनी ने 3000mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह फुल चार्ज होने पर आपको 14 से 15 घंटे तक निरंतर हवा दे सकता है। अमेजन पर इसकी कीमत महज 1,999 रुपये है। ये पंखा पोर्टेबल सेगमेंट में उपलब्ध है। इसे आप टेबल या फिर बेड के पास रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
बजाज का पंखा (Bajaj PYGMY Mini 110 MM 10 W Fan)
वहीं, अगर कम बजट का चार्जेबल पंखा चाहते हैं तो बजाज का ये पंखा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वैसे तो बाजार में इसके कई विकल्प आपको मिल सकते हैं, लेकिन अगर आप अमेजन से इसे खरीदना चाहते हैं तो यह महज 1170 रुपये में उपलब्ध है। शानदार डिजाइन वाला इस पंखे में यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। इस पंखें में Li-Ion Battery बैटरी दी गई, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 4 घंटे तक चलती है।
फिप्पी फैन (Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan)
फिप्पी फैन की बात करें तो यह तीन ब्लेड वाला पंखा है। यह आपको अमेजन पर व्हाइट कलर में मिल जाएगा। इस पंखे को आप टेबल फैन या दिवार पर टांग कर इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमे यूएसबी के साथ एसी और डीसी का भी विकल्प दिया गया है। फुल चार्जिंग के बाद इस पंखे को आप फुल स्पीड पर 3.5 घंटे, मीडियम स्पीड पर 5.5 घंटे और लो स्पीड पर 9 घंटे तक लगातार चला सकते हैं।
Published on:
10 Apr 2022 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
