Noida Breaking: लम्बे समय से नोएडा प्राधिकारण पर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए किसान धरने पर बैठे थे। आज इन किसानों ने विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव कर दिया है।
लम्बे समय से नोएडा प्राधिकारण पर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए किसान धरने पर बैठे थे। आज इन किसानों ने विधायक पंकज सिंह के आवास का घेराव कर दिया है। ये किसान लगातार नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की उग्र भीड़ अब विधायक के आवास तक पहुँच गई है। किसानों की संख्या हजारों में बताई जा रही है।
भारी पुलिस बल पहुंची आवास
हज़ारों की संख्या में किसानों के इकठ्ठा हो जाने की सूचना पा कर पुलिस सकते में आ गई और आनन फानन में भरी पुलिस बल को विधायक के आवास पर पहुँचाना पड़ा। बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता भी पंकज सिंह के आवास पर मौजूद बताये जा रहे हैं।
ये है किसानों की मांग
किसानों की कई मांगे हैं जिसमें प्रमुख मांगों में ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए 10% आबादी प्लाट, 17.5 % प्लॉट कोटा, 120 वर्ग मीटर के न्यूनतम क्षेत्र के प्लाट, बच्चों के लिए रोजगार, 4 गुना सर्किल रेट मुआवजा शामिल हैं। इन तमाम मांगों को लेकर किसान पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।