
Three miscreants including two prizes injured in police encounter under Operation Clean
शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्लीन (Operation Clean) के तहत चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग कोतवाली क्षेत्रों में मुठभेड़ हुई। दोनों क्षेत्रों में हुए दो एनकाउंटर में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिनमें कोतवाली-39 से वांटेड 25-25 हज़ार के दो इनामी गोकश बदमाश और कोतवाली फेज-2 में ज्वैलरी शॉप से नकब लगाकर चोरी करने वाला मास्टरमांइड भी शामिल है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि कोतवाली-113 और कोतवाली फेस वन में मुठभेड़ों में दो बदमाश घायल हो गए।
दोनों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित
पुलिस की गिरफ्त में आए यह दोनों बदमाश काफील और बिलाल हैं। दोनों धौलाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर किस्म के गोतस्कर हैं और कोतवाली-39 से वांटेड चल रहे थे। इन दोनों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था, कि यह दोनों बदमाश गोकशी की वारदात को अंजाम देने के लिए नोएडा आए हैं। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई और सेक्टर-41 के पास पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े।
बदमाशों के खिलाफ 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
उधर, पुलिस ने घायल बदमाशों को दबोच लिया और इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एडीसीपी नोएडा जोन ने बताया कि बदमाशों के पास से, दो तमंचा, खोखा कारतूस, पांच कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की वैगन गाड़ी और गोकशी के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ बारह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुनः गैंगस्टर की कार्रवाई कर इनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।
दूसरा एनकाउंटर कोतवाली फेस-2 क्षेत्र के पास
वहीं दूसरा एनकाउंटर कोतवाली फेस-2 क्षेत्र के एनोनदीता कंपनी के पास हुआ, जिसमें पुलिस ने भंगेल स्थित ज्वैलरी शॉप से नकब लगाकर चोरी करने वाली गैंग के मास्टरमाइंड को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल स्थित ज्वैलरी शॉप से नकब लगाकर चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था और तफ्तीश के दौरान इस चोरी को अंजाम देने वाले अर्जुन, योगेश उर्फ लोकबहादुर, नरेश को चोरी के माल व चोरी करने वाले उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया था। इस गैंग का लीडर और मास्टर माइंड कमरूद्दीन मौके से फरार हो गया था। शुक्रवार देर रात थाना फेस-2 क्षेत्र के एनोनदीता कम्पनी के पीछे पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Published on:
08 Oct 2022 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
