1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, तुरंत चेक कर लें ताजा रेट्स

Gold Silver Price Today: सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
gold.jpg

Gold Silver Price Today: 24 कैरेट सोने का भाव बुधवार को एमसीएक्स पर कम हो गया। आज एमसीएक्स पर सोने की कीमत में 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इसके बाद भी सोने के दाम 47 हजार रुपये के ऊपर बरकरार रहे। नोएडा सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम में महज 297 रुपये की कमी दर्ज की गई। वहीं, चांदी की कीमतों में आज 556 रुपये की कमी आई। इस गिरावट के साथ चांदी की कीमत कम होकर 60,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

क्या है अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत ?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.36 डॉलर की गिरावट के साथ 1768.10 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 21.89 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सावधान! प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने वालों के साथ हो रही है ठगी

घर में चेक करें सोने की गुणवत्ता

आप अपने घर में एक टेस्ट के जरिए कुछ सेकेंड्स में जान जाएंगे कि सोना असली है या नकली। आप सोने को एक जगह पिन से हल्का से खुरच दें। इसके बाद उस पर नाइट्रिक एसिड की कुछ बूंदे डाले। अगर सोना असली होगा तो रंग बिल्कुल भी नहीं बदलेगा और अगर सोना नकली होगा तो तुरंत हरा हो जाएगा।

यहां जाने अपने शहर में कीमतें

सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

यह भी पढ़ें : Supertech Twin Tower Case: अग्निशमन विभाग के छह अधिकारियों तक पहुंची जांच की आंच