
सावधान: पेट्रोल पंप वाले इस चालाकी से आपकी जेब पर डाल रहे डाका, बचने के लिए अपनाए खास तरीके
नोएडा। पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने लोगों की कमर तोड़ दी है। मंहगे होते पेट्रोल के बीच जहां आम आदमी अपने काम के लिए पेट्रोल भरवाने को मजबूर है वहीं पेट्रोंल पंप संचालक भी उन्हे ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आम आदमी की गाढ़ी कमाई को किस तरह पेट्रोल पंप के मालिक चूस रहे हैं आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे। दरअसल आम आदमी अक्सर पेट्रोल भरवाने के लिए लिटर नही बल्की रुपये से भरवाते हैं। जैस अधिकांश लोग 100, 200, 300, 500 रुपये के भरवाते हैं। लेकिन पेट्रोल पंप मालिक अगल-अगल तरिकों से उन्हें ठगने का काम कर रहे हैं।
पेट्रोल पंप कर्मचारी अलग-अलग तरीकों से अपने ग्राहकों को पागल बनाकर पैसा बनाते हैं। नोएडा-गाजियाबाद के कई इलाकों में लोगों ने इस तरह की शिकायत की। गाजियाबाद के एक पेट्रोल पंप पर भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक ग्राहक पेट्रोल भराया। लेकिन थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ की वो ठगी का शिकार हो रहा है। ग्राहक ने अपनी जुबानी ही बताया कि कैसे ये पेट्रोल पंप संचालक से लेकर वहां के कर्मचारी लोगों को चूना लगा रहे हैं। लेकिन आप अगर इन बातों पर ध्यान रखेंगे तो ठगी से बच सकते हैं और आपकी गाढ़ी कमाई यूं हीं दूसरे के जेब में नहीं जाएगी।
1-सबसे पहले ध्यान देने बात ये है कि ज्यादातर लोग 500, 1000 या 2000 रुपये देकर पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं। लेकिन कई पेट्रोल पंप मालिक एसे नंबर के लिए पहले ही मशीन को फिक्स करके रखते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप राउंड फिगर की रकम देकर पेट्रोल ना भरवाएं। आप 570 रुपये या 1530 रुपये का पेट्रोल भरवाने से पेट्रोल की चोरी कठिन होगी और आपकी जेब नहीं कटेगी। इसके लिए जहां तक मुमकिन हो कार्ड से पेमेंट करें।
2-अगर पेट्रोल या डीजल भरवाते समय जरा भी आपका ध्यान भटका तो पेट्रोल पंप कर्मचारी एक ट्रिक का इस्तेमाल करके आपको कम तेल दे सकता है। इसके लिए बेहतर यही है कि ईंधन भरवाते समय आप अपनी निगाह मीटर पर ही रखें।
3-कार में पेट्रोल भरवाते समय पास खड़े हों और पेट्रोलपम्पकर्मी की सारी गतिविधियों को देखें। नहीं तो कई बार वो फ्रॉड करते हैं।
4-पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रुक जाता है। मीटर बार-बार रुकने से आपको पेट्रोल का नुकसान होता है। ऐसे में अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें।
5-कई पेट्रोल पंपों में कर्मचारी आपकी बताई रकम से कम पैसे का तेल भरते हैं। टोकने पर ग्राहकों से कहा जाता है कि मीटर को जीरो पर रीसेट किया जा रहा है। लेकिन अगर आप चौकन्ने नहीं हैं तो अक्सर ये मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता है। इसलिए ये जरूरी है कि आप तेल भरवाते वक्त सुनिश्चित करें कि पेट्रोल पंप मशीन का मीटर जीरो पर सेट है।
Updated on:
04 Sept 2018 12:12 pm
Published on:
13 Aug 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
