
Weather Forecast: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में मानसून एक्टिव हुआ तो मौसम के मिजाज नरम पड़ गए। 24 अगस्त को प्रदेश के लगभग आधे हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। जबकि राजधानी लखनऊ, ताज नगरी आगरा और नोएडा में सोमवार से ही अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। मानसून में तेवर चढ़ रहे हैं,जहां पश्चिमी यूपी में कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश तो वहीं पूर्वी यूपी में कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
24 अगस्त को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगह बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी के कुछ जगहों पर बहुत
24 से 27 तक झूम कर बरसेंगे बादल
Mertological Department, Lucknow ने आज प्रदेश के लगभग आधे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले 5-6 दिनों यानी 27 अगस्त तक मौसम के यथावत बने रहने के आसार दिख रहे हैं। अगले 70 घंटों के लिए प्रदेश के पूर्वी, बुंदेलखंड और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में लगभग 60 जिलों में गरज और चमक के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। 25, 26, 27 और 28 अगस्त को बारिश में कमी आ जायेगी लेकिन सभी जगहों पर बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आपको प्रदेश के मानचित्र के माध्यम से दिखाते हैं कि कैसा रहने वाला है यूपी का मौसम-
इस प्रकार आपने देखा कि लगभग आधे राज्य में बारिश के आसार दिखाए गए हैं जबकि सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरे रंगे जिलों में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
Updated on:
24 Aug 2023 12:21 pm
Published on:
24 Aug 2023 04:51 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
