28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस जिले में शराबियों ने ‘तोड़ा’ रिकॉर्ड, 309 करोड़ रुपये की शराब गटक गए लोग

सरकार को पिछले वर्ष यानि 2017 के मुकाबले 2018 में अधिक राजस्व मिला। जहां शराबियों ने जमकर पैग छलकाएं तो वहीं सरकार को भी बडा फायदा हुआ है।

2 min read
Google source verification
whisky

इस जिले में शराबियों ने 'तोड़ा' रिकॉर्ड, 309 करोड़ रुपये की शराब गटक गए लोग

नोएडा। इन दिनों शराब पीने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। यही कारण है कि बाजार में तरह-तरह की शराब व बीयर आ गई हैं। वहीं इनके दामों में भी बढ़ौतरी सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाकर की गई है। बावजूद इसके इनकी सेल पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा। बल्कि सरकार को पिछले वर्ष यानि 2017 के मुकाबले 2018 में अधिक राजस्व मिला। जहां शराबियों ने जमकर पैग छलकाएं तो वहीं सरकार को भी बडा फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें : भाजपा की तरफ से 2019 में पीएम मोदी नहीं इन्हें प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का हो गया बड़ा ऐलान

40 फीसदी अधिक प्राप्त हुआ राजस्व

दरअसल, गौतमबुद्धनगर जिले में वर्ष 2018 में पिछले साल की तुलना में शराब की बिक्री में 40 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। वर्ष 2018 में जनवरी माह से सितंबर तक जिले की 483 शराब व बीयर की दुकानों से 116 करोड़ रुपये का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।

जिले में 483 दुकानें

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब व बीयर की कुल 483 दुकानें हैं। जिसमें देशी शराब की 216, अंग्रेजी की 115 व बीयर की 229 और 23 मॉडल शॉप हैं। इन सभी दुकानों का आवंटन नई आबकारी नीति के तहत ई लॉटरी के जरिए किया गया है। वहीं 2017 के पहले 9 माह में (जनवरी से सितंबर) में शराब की बिक्री से करीब 292 करोड़ रुपये का ही राजस्व मिला था। जबकि साल 2018 में उसी अवधि में 309 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है।

यह भी पढ़ें : बड़ा ऐलान: ‘2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी नहीं, ये होंगे प्रधानमंत्री का चेहरा’, देखें वीडियो

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 2018 में नौ माह की अवधी में 2017 के मुकाबले 116 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब बि्करी व दूसरे राज्यों से लाई गई शराब पर नकेल कसने के कारण जिले में शराब बिक्री में इजाफा हुआ है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।