नोएडा। शुक्रवार को रिलीज हुई ट्रैफिक मूवी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जब 2009 में मुंबई पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक बच्ची की जान बचाई थी। ये देश का पहला ग्रीन कॉरिडोर था। मूवी के बाद ये केस फिर से चर्चा में है लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि नोएडा में भी ग्रीन काॅरिडोर बनाकर एक मरीज की जिंदगी बचार्इ जा चुकी है। नोएडा पुलिस आैर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से यह संभव हो पाया था। इसमें केवल 12 मिनट में नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मरीज को पहुंचाया गया। इस दूरी को तय करने में करीब 40 मिनट लगते हैं।