
विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर किया याद, देखें वीडियो
नोएडा। भारत-पाक युद्ध में देश की शानदार जीत के उपलक्ष्य में नोएडा के सेक्टर-29 स्थित नोएडा शहीद स्मारक पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। नोएडा शहीद स्मारक संस्था की ओर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में वाइस एडमिरल अजित कुमार नेवल स्टाफ वाइस चीफ ने शहीदों को पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजली दी। इस अवसर पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारी भी शहीदों के स्मरक पर पुष्प चक्र चढाकर सलामी दी।
नोएडा के हृदय में बसा नोएडा शहीद स्मारक देश का एक मात्र ऐसा शहीद स्मारक है जिसे नोएडावासियों ने अपने शहीदों के यादगार के लिए बनाया है। नोएडा शहीद स्मारक पर विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। नोएडा शहीद स्मारक संस्था की ओर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में वाइस एडमिरल अजित कुमार नेवल स्टाफ वाइस चीफ ने शहीदों को पुष्प चक्र चढाकर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजली दी।
वाइस एडमिरल अजित कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हमारे शहीदों ने देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते प्राण निच्छावर कर दिये थे। जिसकी वजह हम आज़ाद देश में रह रहे हैं। नोएडा शहीद स्मारक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ये आज नोएडा का लैंडमार्क बन चुका है। इसको जीवंत बनाए रखना जरूरी है।
इस मौके पर यहां 58 शहीदों के परिवार, गणमान्य नागरिक, फ़ौजी, आईएएस और आईपीएस ऑफिसरों ने माला अर्पित की। अरुण विहार एवं जलवायु विहार संस्थाओं के पदाधिकारी, वेटरन्स, कैंब्रिज,खैतान एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ने शहीद स्मारक पुष्प चढाकर श्रध्दांजली दी।
Published on:
23 Dec 2018 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
