23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 10 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह ऐसे जमींदोज होंगे सुपरटेक के ट्विन टावर

एक अमेरिकी कंपनी ने ध्वस्तीकरण की कार्य योजना नोएडा प्राधिकरण और सीबीआरआई के अधिकारियों के सामने पेश की है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी के प्रस्तुतीकरण से अधिकतर अधिकारी संतुष्ट हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों ने अमेरिकी कंपनी को कार्य करने की मौखिक सहमति भी दे दी है। कंपनी ने टावर गिराने के लिए तीन माह का समय मांगा है।

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Dec 17, 2021

नोएडा. अब सेक्टर-93ए स्थित सुपरेटक एमराल्ड कोर्ट के टावर को 10 सेकंड में ध्वस्त करने की तैयारी है। इसको लेकर एक अमेरिकी कंपनी ने ध्वस्तीकरण की कार्य योजना नोएडा प्राधिकरण और सीबीआरआई के अधिकारियों के सामने पेश की है। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में अमेरिकी कंपनी ने टावर के विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की हैै। बताया जा रहा है कि ट्विन टावर गिराने के दौरान करीब 200 मीटर के एरिया को खाली कराया जाएगा। कार्ययोजना के तहत सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को सड़की तरफ गिराया जाएगा, ताकि आसपास के फ्लैट को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे। इसके साथ ही पहले ही आसपास के फ्लैटों काे भी खाली कराया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सुपरटेक प्रबंधन ने अमेरिकी कंपनी एडफिस का प्रस्तुतिकरण के लिए चयन किया था। नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में गुरुवार को कंपनी ने कार्ययोजना पेश की। कंपनी के अधिकारियों ने बैठक में मौजूद सीबीआरआई और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को बारीकी से समझाया। यहां बता दें कि अभी तक ट्विन टावर गिराने के लिए किसी कंपनी का नाम तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि 15 दिन बाद सुपरटेक प्राधिकरण को वर्क ऑर्डर सौंपेगा, जिसके बाद कंपनी का चयन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी के प्रस्तुतीकरण से अधिकतर अधिकारी संतुष्ट हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों ने अमेरिकी कंपनी को कार्य करने की मौखिक सहमति भी दे दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने टावर गिराने के लिए तीन माह का समय मांगा है, ताकि ध्वस्तीकरण से पहले संबंधित कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इस तरह अगर जनवरी में कंपनी का चयन किया गया तो अप्रैल में टावर गिराए जा सकेेंगे।

यह भी पढ़ें- सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, 8 लाख रुपये लेकर अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते थे मुन्नाभाई

15 टावर को कराया जा सकता है खाली

बता दें कि सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट टावर के आसपास करीब 15 और टावर हैं, जिनमें फिलहाल लोग रह रहे हैं। ऐसे में टावर के नजदीक इन सभी टावरों को खाली कराया जा सकता है। इसके लिए एओए को भी टावर ध्वस्तीकरण के प्लान में शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही एनजीटी के नियमों का भी पालन किया जाएगा।

कंट्रोल एक्सप्लोसिव का होगा इस्तेमाल

ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए कंट्रोल एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया जाएगा। टावर के प्रत्येक ब्लॉक में एक्सप्लाेसिव लगाया जाएगा। कंपनी ने प्रेजेंटेशन में बताया है कि कितना एरिया खाली कराया जाएगा। साथ ही इसकेे प्रभाव आदि के संबंध में भी पूरी जानकारी दी है। ट्विन टावर को गिराने के लिए कई विभागों से अनुमति लेनी होगी, जिसमें प्राधिकरण मदद करेगा।

यह भी पढ़ें- नए साल से यूपी में घर बैठे बनवा सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, शुरू होगी नई व्यवस्था

महिलाओं के मन की बात

उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6