
noida police
नाेएडा ( noida news in hindi ) अवैध नशे का कारोबार करने वाले दो गाँजा तस्करों को कोतवाली जेवर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। इनके क्ब्जे से 21 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने इनसे एक कार भी बरमाद की है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के कारण कोतवाली जेवर पुलिस जेवर-झाझर रोड पर रन्हेरा चौकी के पास नाका लगा कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक कार को पुलिस ने रोकना चाहा तो पुलिस टीम को देखकर चालक कार काे लेकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने कार को घेर कर कार में बैठे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की ताे दाेनाें ने अपने नाम प्रेम व वीरेंद्र बताए। पुलिस को तलाशी के दौरान कार से पैकिंग हुए चार बंडल दिखाई दिए।
तलाशी लेने पर इन पैकेट में गांजा निकला। जब पुलिस ने वजन कराया ताे इस गांजे का वजन 21 किलोग्राम 800 ग्राम निकला। पूछताछ में इन्हाेंने बताया कि ग्रेटर नोएडा में सप्लाइ करने के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Updated on:
29 Jul 2020 09:01 am
Published on:
26 Jul 2020 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
