
नोएडा। सेक्टर 20 थाना एरिया की सबसे व्यस्तम अट्टा मार्केट में 2 युवकों ने एक बुजुर्ग महिला को ठग लिया। आरोपी महिला को रुमाल थमा गए। जबकि लाखों की जूलरी लेकर फरार हो गए। पीड़िता के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 47 निवासी नरेंद्र ढाका की माता बेडशीट खरीदने के लिए शुक्रवार को अट्टा मार्केट पहुंची थी। आरोप है कि उस दौरान मार्केट में 2 युवकों ने उनसे बातचीत करनी शुरू कर दी। उन्होंने बदमाशों का डर दिखाकर जूलरी रुमाल में रखवा ली। उसी दौरान बातों में उलझाकर उनकी पोटली बदल दी।
बुजुर्ग महिला को दूसरी पोटली देने के बाद दोनों आरोपी मोके से फरार हो गए। उनके बाद महिला ने पोटली खोली तो देखकर दंग रह गई। खुद के साथ ठगी का अहसास हुआ। पोटली में दोनों आरोपी पत्थर देकर फरार हो गए थे। सेक्टर—20 थाना प्रभारी राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Updated on:
17 Nov 2019 03:18 pm
Published on:
17 Nov 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
