28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown के बीच 10 और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, योगी सरकार ने​ दिए पढ़ाई शुरू करने के निर्देश

. कोरोना की वजह से देशभर के स्कूल कॉलेजों में पढ़ाई हो रही प्रभावित . छूटी हुई पढ़ाई को पूरा कराने के लिए स्कूल में चलाई जा रही ऑनलाइन क्लास . सरकारी स्कूलों में होगी लाइट, कैमरा और क्लास  

less than 1 minute read
Google source verification
teacher1.jpg

नोएडा। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। स्कूल, कॉलेज, मॉल, मार्केट सबकुछ बंद है। जिसकी वजह से देश को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद होने की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए अब सराकरी स्कूलों के शिक्षक अपना लैक्चर रेकॉर्ड करेंगे। उसके बाद वाट्सएप के जरिये भेजे। कैमरे के जरिये शूट हुई वीडियो को 10वीं और 12वीं के छात्रों को भेजेंगे।

वीडियो देखकर छात्र अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। गौतमबुद्ध नगर के होशियारपुर स्थित बालिका इंटर कॉलेज में लैक्चर रिकॉर्ड करने के लिए स्टूडियो बनाया जा रहा है। इससे पहले भी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा चुकी है। लेकिन अब 10 और 12वीं क्लास के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। इससे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दरअसल, जिले के अधिकारियों को शासन ने बच्चों की पढ़ाई कराने के निर्देश दिए है।

शासन से आए निर्देश के अनुसार, विशेषज्ञ टीचरों को लैक्चर रेकॉर्ड किया जाए और बच्चोंं को भेजा जाए। डीआईओएस डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि होशियारपुर बालिका इंटर कॉलेज में स्टूडियो तैयार किया जाएगा। शासन के निर्देश पर अर्थशास्त्र, संस्कृत, हिंदी और भूगोल के टीचर 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लैक्चर रेकॉर्ड करेंगे। उसके बाद बच्चों को भेजा जाएगा।