
नोएडा। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। स्कूल, कॉलेज, मॉल, मार्केट सबकुछ बंद है। जिसकी वजह से देश को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद होने की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए अब सराकरी स्कूलों के शिक्षक अपना लैक्चर रेकॉर्ड करेंगे। उसके बाद वाट्सएप के जरिये भेजे। कैमरे के जरिये शूट हुई वीडियो को 10वीं और 12वीं के छात्रों को भेजेंगे।
वीडियो देखकर छात्र अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। गौतमबुद्ध नगर के होशियारपुर स्थित बालिका इंटर कॉलेज में लैक्चर रिकॉर्ड करने के लिए स्टूडियो बनाया जा रहा है। इससे पहले भी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा चुकी है। लेकिन अब 10 और 12वीं क्लास के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। इससे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दरअसल, जिले के अधिकारियों को शासन ने बच्चों की पढ़ाई कराने के निर्देश दिए है।
शासन से आए निर्देश के अनुसार, विशेषज्ञ टीचरों को लैक्चर रेकॉर्ड किया जाए और बच्चोंं को भेजा जाए। डीआईओएस डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि होशियारपुर बालिका इंटर कॉलेज में स्टूडियो तैयार किया जाएगा। शासन के निर्देश पर अर्थशास्त्र, संस्कृत, हिंदी और भूगोल के टीचर 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए लैक्चर रेकॉर्ड करेंगे। उसके बाद बच्चों को भेजा जाएगा।
Published on:
16 May 2020 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
