11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2018: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज, अभी इस नंबर पर करें एसएमएस, घोषित होते ही सबसे पहले आपके सामने होगा परिणाम

सबसे पहले यूपी बोर्ड के नतीजे जानने के लिए करें ये काम

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Apr 29, 2018

UP Board Result

नोएडा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आज 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार करने वाले परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने पर अपना रिजल्ट http://results.patrika.com/up-board-result.html पर देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस बार करीब 55 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। यह पहली बार है जब यूपी बोर्ड अप्रैल में ही परिणाम घोषित करने जा रहा है। मेरठ बोर्ड कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्राषु सुमन ने बताया कि इलाहाबाद स्थित बोर्ड मुख्यालय पर रिजल्ट दोपहर में 12.30 बजे शिक्षा निदेशक माध्यमिक व सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा घोषित करेंगे। ये नतीजे यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in या https://results.patrika.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिये भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसएमएस ऑप्शन पर जाकर UP10ROLLNUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर सेंड करना होगा भेजें। अगर आप 12वीं के नतीजे देखना चाहते हैं तो आपको UP12ROLLNUMBER टाइप कर उसे 56263 नंबर पर पर सेंड करें। इसके बाद रिजल्ट अनाउंस होते ही इसका sms आपके फोन पर आ जाएगा।

UP Board Result 2018: इस तरह करें आप टॉपर्स की काॅपियों से अपने उत्तरों को चेक, पता चल जाएगी गलती

जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती गई थी, जिसे देखते हुए इस बार रिजल्ट बहुत अच्छा रहने की संभावना नहीं है। यानी कुछ परीक्षार्थियों के हिस्से सफलता तो कुछ के हिस्से असफलता भी आएगी। लिहाजा, इस बार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की धड़कन कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई हैं। आलम यह है कि कुछ परीक्षार्थियों को मनोचिकित्सक के पास जाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह के दौरानऐसे छात्रों की संख्या छह गुना बढ़ गई है। जिनमें घबराहट और डिप्रेशन का स्तर काफी बढ़ गया है।

UP BOARD RESULT: 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की उल्टी गिनती शुरू, यहां देखें रिजल्ट

11 लाख 29 हजार 7 सौ 86 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा

बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 30 लाख 17 हजार 32 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इन में से 17 लाख छह हजार 479 छात्र और 13 लाख 10 हजार 553 छात्राएं हैं। वहीं 10वीं में 37 लाख 12 हजार 508 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इन में से 21 लाख 93 हजार 30 छात्र और 15 लाख 19 हजार 478 छात्राएं है। यानी कुल 67 लाख 29 हजार 540 पंजीकृत थे। लेकिन, परीक्षा में सख्ती को देखते हुए इस बार 11 लाख 29 हजार परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ दिया था। इम्तिहान छोड़ने वालों में हाईस्कूल के छह लाख 60 हजार 507 और १२वीं के चार लाख 69 हजार 279 परीक्षार्थी थे। परीक्षा के पहले 83 हजार 753 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। अब 55 लाख 16 हजार एक परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित होगा।

UP Board Result 2018: रिजल्ट आने के इतने दिन बाद मिल जाएगी आॅरिजनल मार्कशीट