
मेरठ। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) के इंटर और हाईस्कूल के विद्यार्थियों का इंतजार रविवार को खत्म हो जाएगा। दरअसल 29 अप्रैल दोपहर 12.30 बजे इंटरमीडिएट और 1.30 बजे हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होगा। आप इस लिंक http://results.patrika.com/up-board-result.html पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस बार अप्रैल के महीने में आ रहा है।
इससे पहले तक यूपी बोर्ड का रिजल्ट हमेशा मई महीने में ही आता रहा है। लेकिन यूपी बोर्ड ने पिछले साल 9 जून को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित किया था। इससे पहले बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की ताऱीख 15 अप्रैल निर्धारित की थी, लेकिन फिर मूल्यांकन हुई देरी के कारण इसे बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दिया गया। इस बार यूपी बोर्ड में पहली बार टॉप करने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी ताकि उन्हें देखकर अन्य छात्र-छात्राएं प्रेरणा ले सकें। दूसरी खास बात यह है कि इस बार सरकार की ओर से नकल रोकने के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे बहुत से परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। जिसके आधार पर अधिकांश छात्र रिजल्ट आने से पहले ही फेल हो चुके हैं।
पत्रिका.कॉम पर रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की वेबसाइट पर ऐसे देखें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की वेबसाइट (upmspresults.up.nic.in) पर जाएं
2. यहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे- High School Result, High School Compartment Result, InterMediate Result
3. इन तीनों में से आपको जिसका रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें
4. इसके बाद ईयर चुनें, उसके बाद रोल नंबर डालें फिर वेरीफिकेशन कोड डालें, फिर सबमिट पर क्लिक करें
5. इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखेगा
Published on:
27 Apr 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
