
नोएडा। लखनऊ (Lucknow) और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर सोमवार को यूपी कैबिनेट की मोहर लग गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस सिस्टम पर मोहर लगी। इसके साथ ही राज्य में लखनऊ व नोएडा से पुलिस कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत हो गई है।
इनको मिल सकती है कमान
गौतम बुद्ध नगर में पुलिस आयुक्त के दायरे में 24 थाने आएंगे। यहां पुलिस कमिश्नर समेत 38 पद होंगे। बताया जा रहा है कि गौतम बुद्ध नगर (Noida) में एडीजी रैंक के अधिकारी की पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात किए जांएगे। आलोक सिंह को नोएडा के पहले कमिश्नर की कमान मिली है।
ये थाने आएंगे पुलिस कमिश्नर के नियंत्रण में
सूरजपुर, नॉलेज पार्क, कासना, इकोटेक प्रथम, ग्रेटर नोएडा, दनकौर, बिसरख, बादलपुर, इकोटेक तृतीय, रबूपुरा, जेवर, दादरी, जारचा, सेक्टर-20, एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-39, सेक्टर-58, सेक्टर-24, फेस-1, सेक्टर-49, फेस-2, महिला थाना, फेस-3, सेक्टर-142
Updated on:
13 Jan 2020 12:10 pm
Published on:
13 Jan 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
