
नोएडा। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजेंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आ रहे हैं। वहीं कई वर्षों से चले आ रहे मिथक को तोड़ते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को नोएडा पहुंचेंगे और 25 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद वह 25 दिसंबर को पीएम मोदी का स्वागत भी करेंगे। बता दें कि पिछले 29 साल से एक अंधविश्वास के चलते यूपी के सीएम नोएडा आने से परहेज करते हैं। वहीं अब योगी आदित्यनाथ इस मिथक को तोड़कर नोएडा आ रहे हैं। इसके साथ ही वह नोएडा आने पर कई अहम बैठक भी कर सकते हैं।
मेट्रो की रिव्यू मीटिंग में होंगे शामिल
अधिकारियों के मुताबिक सीएम योगी 23 दिसंबर को होने वाली मेट्रो की रिव्यू मीटिंग में शामिल होंगे और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा खुद ही लेंगे। इसके साथ ही वह शहर के कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं।
बिल्डर व बायर्स मुद्दे पर हो सकती है बैठक
बता दें कि 23 दिसंबर को यूपी के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना बिल्डर बायर्स के मुद्दे पर चर्चा करने आ रहे हैं। वहीं अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सीएम योगी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं और बायर्स को राहत देने का काम कर सकते हैं।
शहर की नगरीय सुविधाओं पर हो सकती है बातचीत
हाल ही में प्राधिकरण में मेरठ मंडलायुक्त द्वारा शहरवासियों से नगरीय सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे गए थे। वहीं अब सीएम योगी के नोएडा आगमन पर यह भी कहा जा रहा है कि यूपी का शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा के लोगों को बहतर सुविधाएं देने के लिए वह प्राधिकरण के अधिकारियों संग बैठक कर सकते हैं।
शहर के अहम प्रोजेक्टों का ले सकते हैं जायजा
शहर में चल रहे विभिन्न अहम प्रोजेक्टों के लिए कुछ दिन पहले ही प्राधिकरण के सीईओ ने सभी संबंधित अधिकारियों से रिव्यू रिपोर्ट मांगी थी, जिसके चलते यह भी कहा जा रहा है कि सैकड़ों करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इन प्रोजेक्टों के बारे में सीएम अधिकारियों से रिपोर्ट ले सकते हैं।
Published on:
21 Dec 2017 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
