24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अप्रैल से UP में बदल जाएगी शराब बिक्री की प्रक्रिया, जारी होने जा रहा नया नोटिफिकेशन

Highlights: -Excise Department जल्द ही सभी शराब व बीयर की दुकानों पर पॉस मशीन लगाने जा रहा है -जहां बोतलों को स्कैन करने के बाद ही लोगों को बेचा जा सकेगा -इसके साथ ही ये देशी शराब की बिक्री भी Pos Machine से ही होगी

less than 1 minute read
Google source verification
mm.jpg

ग्रेटर नोएडा। अगामी 1 अप्रैल से उत्तर प्रदेश की शराब की दुकानों (Whisky Shops) पर बिक्री प्रक्रिया बदलने वाली है। कारण, आबकारी विभाग (UP Excise Department) जल्द ही सभी शराब व बीयर की दुकानों पर पॉस मशीन (Pos Machine) लगाने जा रहा है। जहां बोतलों को स्कैन करने के बाद ही लोगों को बेचा जा सकेगा। बोतल स्कैन होने के बाद मशीन से एक पर्ची निकलेगी, जिस पर बोतल के रेट समेत सभी जानकारी होगी। देशी शराब की बिक्री भी पॉस मशीन से ही होगी।

यह भी पढ़ें: गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर जारी हुआ नोटिफिकेशन, Traffic Police अब नहीं काट सकेगी चालान

दरअसल, सरकारी शराब की दुकानों में होने वाली गड़बड़ी से यूपी सरकार को राजस्व की हानि होने की बात सामने आ रही थी। इसके साथ ही कई शराब की दुकानों द्वारा स्टॉक की भी सही जानकारी आबकारी विभाग को नहीं दी जा रही थी। साथ ही लगातार शिकायत मिल रही है कि कई जगह ओवर रेट में शराब बेची जा रही है।

आबकारी विभाग के मुताबिक पॉस मशीन से बोतल को स्कैन करने के बाद डिस्टलरी (शराब फैक्ट्री) में निर्माण से लेकर शराब की बिक्री होने तक की सभी जानकारी विभाग के पास मिनटों में पहुंचती रहेगी। इस नीति अगामी अप्रैल में लागू कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, चार दिनों में तापमान में होगा बड़ा बदलाव

इस बाबत जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि नई नीति के तहत शराब की सभी दुकानों पर पॉस मशीनों का लगाया जाएगा। इन मशीनों से बोतलों पर मौजूद बार कॉड रीड हो सकेगा और इसके बाद ही शराब व बीयर बेची जा सकेगी। ये मशीनें शराब, बीयर व देसी की सभी दुकानों पर लगाई जाएंगी।