15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: यूपी के पूर्व कार्यवाहक DGP डीएस चौहान की बेटी को इस महिला ने गिफ्ट में दे दी करोड़ों की कोठी, सामने आई ये वजह

UP News: बड़े प्रशासनिक पदों पर बैठे अफसरों को अक्सर महंगे गिफ्ट मिलते रहे हैं। ऐसे ही मामले में यूपी के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान की बेटी को एक महिला ने नोएडा में करोडों रुपए की आलीशान कोठी गिफ्ट में दे दी। इसकी पड़ताल में जो वजह सामने आई। वह हम आपको बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
UP Former acting DGP daughter got luxurious house as a gift

UP News: बड़े प्रशासनिक पदों पर बैठे अफसरों को अक्सर महंगे गिफ्ट मिलते रहे हैं। ऐसे ही मामले में यूपी के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान की बेटी को एक महिला ने नोएडा में करोडों रुपए की आलीशान कोठी गिफ्ट में दे दी। इसकी पड़ताल में जो वजह सामने आई। वह हम आपको बता रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान और केंद्र सरकार में डीओपीटी सचिव राधा चौहान की बेटी को नोएडा में बेशकीमती कोठी गिफ्ट में मिली है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं का दौर शुरू हुआ।

डीएस चौहान यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी राधा चौहान केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग में सचिव हैं। यह विभाग में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे महत्वपूर्ण काम भी संभालता है। डीएस चौहान और राधा चौहान की बेटी अंशुला चौहान को नोएडा के सेक्टर 15ए में करीब 200 वर्ग मीटर में बनी आलीशान कोठी गिफ्ट में मिली है। अंशुला फिलहाल मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: अगले 2 घंटे बाद पूरब से पश्चिम तक झमाझम, 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कहां है मानसून?

आज के करीब डेढ़ साल पहले 25 नवंबर 2021 के दिन अंशुला चौहान को यह कोठी अरुणा मोहन नाम की महिला ने गिफ्ट की थी। नोएडा विकास प्राधिकरण में यह कोठी बाकायदा अंशुला चौहान के नाम रजिस्टर्ड कराई गई है। इस गिफ्ट डीड के लिए 4593.75 प्रति वर्ग मीटर की दर से 9 लाख,18,750 रुपए भी अदा किए गए हैं।

अब निकलकर सामने आया ये सच
इस मामले सामने आया कि जब इस गिफ्ट की डीड बनवाई गई यानी 26 नवंबर 2021 को डीएस चौहान एडीजी इंटेलिजेंस थे। यानी वह इंटेलिसेंज विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अंशुला को अरुणा मोहन नाम महिला ने करोड़ों का यह गिफ्ट दिया है। अरुणा मोहन साल 1964 बैच के आईपीएस रहे राजेंद्र मोहन की पत्नी हैं। राजेंद्र मोहन की बीते साल किडनी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: उमस में क्यों रुलाने लगती है गर्मी? शरीर से बहती है पसीने की धारा, जानें वजह

उस समय राजेंद्र मोहन केंद्रीय सुरक्षा बल में डीजी के पद पर तैनात थे। वहीं डीएस चौहान उनके अधीन ही डीआईजी थे। उसी समय से दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक रिश्ते हैं। राजेंद्र मोहन और अरुणा मोहन के कोई संतान नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अरुणा मोहन ने अपने पारिवारिक मित्र डीएस चौहान की बेटी अंशुला को अपनी बेटी मानकर कोठी गिफ्ट कर दी है। बहरहाल इस मामले पर पूर्व डीजीपी डीएस चौहान ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।