
up nagar nigam election
नोएडा. यूपी नगर निकाय चुनाव का आज अंतिम चरण है। आज प्रदेश में 26 जिलो मतदान हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बुधवार को साढ़े सात बजे से शुरू हो गया। इसके तहत वेस्ट यूपी के पांच जिलों सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद और संभल में भी लोग सुबह वोट डालने पहुंचने लगे। हालांकि, सुबह ठंड की वजह से थोड़ी भीड़ कम रही लेकिन माना जा रहा है कि दिन चढ़ने के साथ ही मतदान में तेजी आएगी। लेकिन वेस्ट उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के बीच कहीं नोक-झोंक और लाठी चार्ज की भी खबरें आ रही हैं।
बागपत के अग्रवाल मंडी टटीरी में फर्जी वोट डालने को लेकर कुछ देर तक बूथ पर हंगामा हुआ। बागपत में फर्जी वोट डालने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस और फर्जी वोट डाल रहे युवक के बीच हाथापाई भी हुई। वहीं दूसरी तरह सिकन्द्राबाद नगर पालिका परिषद से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी लक्ष्मण सैनी को नज़रबन्द करने पर यहां समर्थक काफी उग्र हो गए हैं। पुलिस ने यहां भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जमकर लाठियां भांजी है। प्रत्याशी का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के दवाब में काम कर रही है।
इधर उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में सहारनपुर में बुधवार को हो रही वोटिंग में फर्जी वोट डालने का प्रयास करतीं तीन महिलाओं को पकड़ा गया है। यह मामला जनपद के ननोता कस्बे में सामने आया। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद महिलाओं को छोड़ दिया। वहीं एक मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी द्वारा मोबाइल को लेकर सुरक्षाकर्मियों से झड़प का मामला सामने आया है।
इसी बीच सहारनपुर के बेहट में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच जमकर छीना-झपटी और धक्का-मुक्की हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी पर धन-बल से मतदाताओं को लुभाने का आरोप है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी पर कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मारपीट का आरोप लगा है। दोनों के खिलाफ बेहट कोतवाली ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी संजीव कर्णवाल समेत निर्दलीय प्रत्याशी शालू को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
Updated on:
29 Nov 2017 01:09 pm
Published on:
29 Nov 2017 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
